हिमाचल बोर्ड: नहीं होंगी 12वीं की बची हुईं परीक्षाएं, ऐसे तैयार होगा रिजल्ट
क्या है खबर?
हिमाचल बोर्ड से पढ़ाई कर रहे 12वीं के छात्रों को अब बची हुईं बोर्ड परीक्षाएं नहीं देनी होंगी।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने हाल ही में एक नोटिस जारी कर कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मार्च में स्थगित हुईं 12वीं परीक्षाओं का आयोजन अब नहीं होगा।
नोटिस में रिजल्ट को लेकर भी जानकारी दी गई है।
इससे पहले बोर्ड ने जानकारी दी थी कि जियोग्राफी के अलावा अन्य वैकल्पिक विषयों का पेपर नहीं होगा।
रिजल्ट
ऐसे जारी होगा रिजल्ट
बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि आयोजित हो चुकी परीक्षाओ में से चार विषय के नंबर के आधार पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
साथ ही 5वें वैकल्पिक विषय में नंबर भी उन चार विषयों में प्राप्त किए गए नंबरों के आधार पर दिए जाएंगे।
पास होने के लिए छात्रों के प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशित नंबर होने चाहिए।
बता दें कि उन सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है, जो 23 मार्च के बाद होनी थीं।
जानकारी
इंटरनल और प्रैक्टिकल परीक्षाओं में स्कूल द्वारा दिए जाएंगे
जहां थ्योरी विषय के लिए चार विषयों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। वहीं इंटरनल और प्रैक्टिकल परीक्षाओं में स्कूल द्वारा नंबर दिए जाएंगे। बोर्ड के इस फैसले के बाद छात्रों का तनाव काफी कम हो गया होगा।
रिजल्ट
कब जारी होगा रिजल्ट?
हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। वहीं अब इस फैसले के बाद 12वीं का रिजल्ट जून के अंत तक आने की उम्मीद है। बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट जारी होने की तारीख का ऐलान नहीं किया है।
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.hpbose.org पर पर जाकर अपने रोल नंबर और अन्य विवरण के साथ अपना रिजल्ट देख सकते हैं और भविष्य के लिए डाउनलोड कर रख सकते हैं।
10वीं का रिजल्ट
10वीं में इतने छात्रों ने पास की परीक्षा
हिमाचल बोर्ड 10वीं परीक्षा में 1,04,323 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से 70,571 छात्र पास हुए और कुल 27,197 छात्र फेल हुए हैं। पास प्रतिशत 68.11 रहा है।
इस साल टॉप 10 की लिस्ट में कुल 24 छात्र-छात्राओं ने अपनी जगह बनाई है, जिसमें से 21 छात्राएं हैं।
10वीं बोर्ड परीक्षाओं में कांगड़ा की तनु ने 98.71 प्रतिशत नंबर के साथ टॉप किया है। वहीं क्षितिज शर्मा ने 98.57 नंबर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
रिजल्ट
कुछ सालों से रिजल्ट में आ रही गिरावट
अगर हम पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो पिछले साल पास प्रतिशित 62.01% रहा था, जो कि 2018 के रिजल्ट से लगभग सात प्रतिशत कम था।
पिछले साल ऊना की अश्मिता शर्मा ने हिमाचल बोर्ड 12वीं परीक्षा में 96.4 प्रतिशत नंबर के साथ टॉप किया था।
बता दें कि सन 2016 के बाद लगातार पास प्रतिशत में गिरावट आई है। 2017 में पास प्रतिशित 72.89% और 2016 में 8.93% था।