
कोरोना वायरस: पंजाब के तीन शहरों में आज से लागू होंगे लॉकडाउन के सख्त दिशा-निर्देश
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इसने सभी राज्यों की सरकारों को चिंतित कर रखा है।
पंजाब में भी लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने राज्य के कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों जालंधर, लुधियाना और पटियाला में मंगलवार से सख्त दिशा-निर्देश लागू करने का निर्णय किया है।
तीनों जिलों में यह सख्ती सरकार की ओर से अगले आदेश जारी करने तक लागू रहेगी।
कारण
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के चलते किया निर्णय
पंजाब सरकार ने जालंधर, लुधियान और पटियाला के शहरी क्षेत्रों में तेजी से बढ़ते संक्रमण और एक ही जगह पर कई लोगों के संक्रमित पाए जाने को लेकर तीनों जिलों में सख्त नियम लागू करने का निर्णय किया है।
इसी प्रकार राज्य के सभी शहरों की नगर पालिका सीमाओं में भी प्रतिबंधों को और मजबूती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में लुधियाना में 6,500, जालंधर में 3,773 और पटियाला में 3,577 संक्रमित हो चुके हैं।
कर्फ्यू
तीनों जिलों में रात 9 बजे से लागू होगा रात्रिकालीन कर्फ्यू
सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार तीनों जिलों में अब रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा और इस दौरान गैर जरूरी कार्यों से घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी।
आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह अन्य जिलों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
कर्फ्यू के दौरान बिना वजह वाहन लेकर निकलने वालों के वाहनों को जब्त किया जाएगा।
छूट
इन गतिविधियों की रहेगी छूट
सरकार के आदेशानुसार आवश्यक सेवाओं के साथ राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों पर सामान की आवाजाही, वाहनों में माल चढ़ाने और उतारने, बस ट्रेनों से उतरने के बाद ट्रेन और हवाई सेवा से यात्रा की अनुमति रहेगी।
इसी तरह औद्योगिक इकाइयों का संचालन 2-3 शिफ्टों में किया जाएगा। इसके अलावा बिना किसी काम से यात्रा करने तथा बिना मास्क के शहर में घूमने पर पाबंदी रहेगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
संचालन
रेस्त्रां और होटल रात 08:30 बजे तक खुले रहेंगे
सरकार के नए आदेशों के अनुसार तीनों जिलों में रेस्तत्रां, होटल सहित अन्य सभी आतिथ्य इकाइयां रात 08:30 बजे तक खुली रहेंगी।
इसी तरह अन्य दुकानें और मॉल्स रात 8 बजे तक ही खुले रह सकेंगे। शॉपिंग मॉल्स और शराब दुकानों के पास संचालित रेस्त्रां और होटल रात 8:30 बजे तक खुल सकेंगे।
इसी तरह आवश्यक सेवाओं को छोड़कर राज्य की अन्य सभी दुकानें और मॉल्स रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगे।
जानकारी
तीनों जिलों में शनिवार को भी बंद रहेंगी दुकानें
जालंधर, लुधियाना और पटियाला ने आवश्यक सेवाओं और मॉल्स के अलावा अन्य सभी दुकानें और प्रतिष्ठान शनिवार को भी बंद रहेंगी। सरकार ने लोगों से परेशानी से बचने के लिए इन जिलों में सप्ताहांत में यात्रा नहीं करने की अपील की है।
संक्रमण
भारत और पंजाब में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 नए मामले सामने आए और 876 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा।
इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या 27,02,742 हो गई है, वहीं 51,797 लोगों की मौत हो चुकी। सक्रिय मामलों की संख्या 6,73,166 हो गई है।
इसी तरह पंजाब में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,695 पर पहुंच गई है। राज्य में अब तक संक्रमण से कुल 862 लोगों की मौत हो चुकी है।