तमिलनाडु: मांस में विस्फोटक भरकर सियार को खिलाया, मुंह में फटने से मौत; 12 लोग गिरफ्तार
उत्तरी केरल के मलप्पुरम में एक गर्भवती हाथी को अनानास में पटाखे खिलाकर मौत के घाट उतारने की अमानवीय घटना अभी लोगों के जेहन से निकली भी नहीं कि अब तमिलनाडु के त्रिची में भी ऐसा मामला सामने आ गया। जीयापुर में शिकार पर आधारित एक जनजाति के लोगों ने मांस में विस्फोटक भरकर सियार को खिला दिया। इसके सियार के मुंह में फटने से उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सियार को घूमते देखकर बनाई शिकार करने की योजना
जीयापुरम के एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि 12 लोगों का एक समूह जीयापुरम में शहद लेने के लिए आया हुआ था। उसी दौरान उन्होंने एक सियार का वहां घूमते हुए देख लिया। इस पर उन्होंने उसका शिकार करने की योजना बनाई और मांस में विस्फोटक भरकर रख दिया। कुछ देर बाद सियार ने उस मांस को खाने के लिए मुंह में लिया तो वह फट गया। इससे उसका पूरा जबड़ा फट गया और उसकी मौत हो गई।
दांत और मांस के लिए किया सियार का शिकार
वरिष्ठ वन अधिकारी ने बताया कि शिकार करने वाले सभी लोग नारिकुरवर हैं, जो एक जनजाति समुदाय से जुड़े हैं। ये लोग शिकार पर ही निर्भर रहते हैं और इन्होंने सियार के कीमती दांत और उसका मांस हासिल करने के लिए शिकार किया था।
पुलिस ने आरोपियों को ऐसे दबोचा
जीयापुर थाने के एक कांस्टेबल ने बताया कि सभी आरोपी सियार के मांस को एक थैले में भरकर ले जा रहे थे। वह एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुक गए। उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उनके बैग की जांच की। बैग में सियार का मांस मिलने पर उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी क्षेत्रीय वन अधिकारी को दी और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पुलनकुडी निवासी रामराज (21), सरवनन (25), येसुदास (34), सरथकुमार (28), देवदास (41), पांडियन (31), विजयकुमार (38), सवितामूर्ति (36), सरथकुमार (26), राजनामिकम (70) राजू (45) पाटमपिल्लई (78) हैं। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है।
पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना
गत 1 जनू को मलाप्पुरम में भोजन की तलाश में घूम रही एक गर्भवती हाथी को कुछ लोगों ने पटाखों से भरा अनानास खिला दिया। इससे पटाखे उसके मुंह में फट गए और उसकी मौत हो गई। इस घटना की कड़ी निंदा हुई है। इसी प्रकार गत शनिवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में झंडुता इलाके में एक गाय मालिक के पडोसी ने एक गर्भवती गाय को विस्फोटक खिला दिया था। इससे गाय बुरी तरह जख्मी हो गई थी।