महाराष्ट्र में लॉकडाउन प्रतिबंधों में दी जाएगी और अधिक ढील, सरकार बना रही योजना- उद्धव ठाकरे
क्या है खबर?
महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में लागू की गई पाबंदियों में गत सोमवार से कई तरह की ढील देने की घोषणा की थी।
इसके बाद अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पाबंदियों में और अधिक ढील देने का भरोसा दिलाया है।
उन्होंने कहा कि सरकार चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों में और अधिक ढील देने की योजना बना रही है। इसी तरह लोकल ट्रेनों के संचालन पर भी जल्द ही निर्णय कर लिया जाएगा।
राहत
महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को की थी कई तरह की ढील देने की घोषणा
महाराष्ट्र सरकार ने गत सोमवार को राज्य के कम टेस्ट पॉजिटिविटी दर वाले 22 जिलों में मॉल्स और सभी दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक रात आठ बजे तक और शनिवार को दोपहर तीन बजे तक खुली रखने की घोषणा की थी।
इसके साथ ही जिम, स्पा और सैलून को सप्ताह के दिनों में 50 प्रतिशत क्षमता से रात 8 बजे तक खुले रखने तथा सभी सार्वजनिक पार्क और खेल के मैदानों को फिर से खोलने की अनुमति जारी की थी।
घोषणा
मुख्यमंत्री ठाकरे ने की और अधिक ढील देने की घोषणा
न्यूज 18 के अनुसार, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) के बेड़े में नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किए जाने को लेकर आयोजित एक समारोह में मुख्यमंत्री ठाकरे ने लॉकडाउन पाबंदियों में और अधिक ढील देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा, "सरकार आने वाले दिनों में लॉकडाउन प्रतिबंधों में और अधिक ढील देने की योजना बना रही है, लेकिन महामारी को देखते हुए हम हर कदम सावधानी से उठा रहे हैं। ताकि महामारी का प्रसार फिर से न हो।"
लोकल ट्रेन
लोकल ट्रेनों के संचालन पर भी जल्द किया जाएगा निर्णय- ठाकरे
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि राज्य में लोकल ट्रेनों के फिर से संचालन पर भी चर्चा चल रही है और जल्द ही इस पर निर्णय कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उन्होंने होटल और रेस्तरां के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की है। जिसमें होटल और रस्त्रां प्रतिनिधियों ने शाम 4 बजे के बाद के समय में और ढील देने की मांग की है। उन्हें समझाया गया है कि सरकार चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधों में और अधिक ढील देगी।
परेशानी
लोकल ट्रेनों में यात्रा की अनुमति नहीं होने से बढ़ रही परेशानी
मुंबई में वर्तमान में लोकल ट्रेनों में आम लोगों को यात्रा की अनुमति नहीं है। वर्तमान में केवल आवश्यक सेवाओं तथा सरकारी महकमों से जुड़े लोग ही ट्रेनों में यात्रा कर रहे हैं।
पिछले कई महीनों से लोग वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोगों को भी लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। अब मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद अनुमति की उम्मीदें बंध गई है।
संक्रमण
महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
महाराष्ट्र ने शुक्रवार को संक्रमण के 5,539 नए मामले सामने आए और 187 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 63,41,759 पर पहुंच गई है।
इनमें से अब तक 1,33,717 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में अब 74,483 सक्रिय मामले बचे हैं।
हालांकि, पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर, रायगढ़, बीड़, अहमदनगर, सोलापुर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग सहित 14 जिलों में हालात अभी भी चिंताजनक है। यहां अभी भी पाबंदियां लागू है।