Page Loader
फ्रांस के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असैन्य परमाणु समझौते पर होगी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फ्रांस दौरा आज

फ्रांस के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, असैन्य परमाणु समझौते पर होगी बात

लेखन गजेंद्र
Feb 10, 2025
10:00 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फ्रांस के 2 दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे। वे मंगलवार को पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। इस दौरान भारत और फ्रांस संभवतः छोटे मॉड्यूलर रिएक्टरों पर घोषणा करेंगे, जिससे असैन्य परमाणु सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। दोनों देश घोषणा करेंगे कि 2026 भारत-फ्रांस नवाचार वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, जिसके लिए एक लोगो जारी होगा।

दौरा

मार्सिले में करेंगे वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन

शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी और मैक्रों मार्सिले शहर का दौरा करेंगे। यहां भारतीय वाणिज्य दूतावास के उद्घाटन का कार्यक्रम है। बता दें, मार्सिले एक रणनीतिक दूरसंचार कनेक्शन केंद्र भी है। भूमध्य सागर के केंद्र में होने के कारण यह यूरोप को अफ्रीका, पश्चिम एशिया और एशिया से जोड़ने वाली पनडुब्बी केबलों के लिए प्रवेश द्वार है। दोनों नेता मार्सिले के निकट स्थित अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर (ITER) सुविधाओं का भी दौरा करेंगे, जिसमें भारत सक्रिय भागीदार है।

सम्मेलन

AI सम्मेलन में कौन-कौन होगा शामिल?

पेरिस के ग्रैंड पैलेस में आयोजित AI शिखर सम्मेलन में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, चीनी उपप्रधानमंत्री झांग गुओकिंग, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ समेत कई प्रमुख नेता भाग लेंगे। मोदी को सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए आमंत्रित करना संकेत है कि भारत नई उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में अपनी भूमिका बढ़ा रहा है। यह भारत के लिए बड़ा अवसर है, जिसमें वह AI के योगदान और इससे जुड़े मुद्दों पर संबोधित करेगा।