
उच्च अध्ययन के लिए फ्रांस और कनाडा में से कौन-सा देश है बेहतर? यहां समझिए
क्या है खबर?
हर साल भारत से कई छात्र उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाते हैं। फ्रांस और कनाडा विदेश में पढ़ाई के लिए प्रतिष्ठित अध्ययन स्थल माने जाते हैं।
इन दोनों ही देशों में अध्ययन करने से छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता, करियर के अवसर और सांस्कृतिक परिवेश का अच्छा मिश्रण मिलता है।
अधिकांश छात्र इन दोनों के बीच सही देश के चुनाव को लेकर असमंजस में रहते हैं।
आइए दोनों में पढ़ाई के खर्च और रोजगार अवसरों के बारे में जानते हैं।
विश्वविद्यालय
शीर्ष विश्वविद्यालय
फ्रांस में कई शीर्ष विश्वविद्यायलय हैं, जहां छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाती है।
5 शीर्ष संस्थानों में पीएसएल यूनिवर्सिटी पेरिस, पॉलिटेक्निक संस्थान पेरिस, सोबोर्न यूनिवर्सिटी पेरिस, पेरिस-सैकले यूनिवर्सिटी और इकोले नॉर्मले सुप्रीयर डी ल्योन यूनिवर्सिटी शामिल है।
वहीं, कनाडा के शिक्षा संस्थान भी दुनियाभर में अव्वल स्थान पर हैं। इसमें टोरंटो यूनिवर्सिटी, मैकगिल यूनिवर्सिटी, ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी, मॉन्ट्रियल यूनिवर्सिटी, अलबर्टा यूनिवर्सिटी शामिल है।
अधिकांश संस्थानों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षाएं पास करना जरूरी हैं।
जानकारी
शीर्ष पाठ्यक्रम
कनाडा में बिजनेस मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, आईटी और कंप्यूटर साइंस, हेल्थ, बायोसाइंसेज, फार्मेसी, मीडिया, एग्रीकल्चर साइंस, आर्किटेक्चर, कलिनरी मैनेजमेंट और हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट उच्च मांग वाले पाठ्यक्रम है। फ्रांस में लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट, कंप्यूटर साइंस, डेटा साइंस, फाइनेंस, मेडिसिन, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग जैसे शीर्ष पाठ्यक्रम हैं।
शुल्क
पाठ्यक्रम शुल्क
वित्तीय पहलू की बात करें तो कनाडा की तुलना में फ्रांस में रहकर अध्ययन करना काफी सस्ता है।
फ्रांस में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए स्नातक कार्यक्रमों की लागत प्रतिवर्ष लगभग 9 लाख रुपये और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की लागत प्रतिवर्ष लगभग 12.6 लाख रुपये तक है।
वहीं, कनाडा में स्नातक कार्यक्रमों की लागत लगभग 22.35 लाख रुपये और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की लागत लगभग 13 लाख रुपये तक होती है।
फ्रांस में रहने और परिवहन का खर्च भी कम है।
स्कॉलरशिप
छात्रों के लिए स्कॉलरशिप विकल्प
फ्रांस सक्रिय रूप से भारतीय छात्रों को प्रोत्साहित कर रहा है। उत्कृष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड वाले भारतीय आवेदकों के पास फ्रांस में पढ़ाई के लिए कई फंडिंग विकल्प उपलब्ध होते हैं।
इसी तरह कनाडा में भी स्नातक, स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में दाखिले लेने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाती है।
हालांकि, हाल ही में कनाडा ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या कम करने का ऐलान किया है। ऐसे में छात्र अध्ययन स्थल के रूप में फ्रांस का चुनाव कर सकते हैं।
रोजगार
रोजगार के विकल्प
फ्रांस और कनाडा दोनों में पढ़ाई के बाद रोजगार के शीर्ष विकल्प मिलते हैं। हालांकि, दोनों देशों में वर्क परमिट के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं।
फ्रांस की तुलना में कनाडा में निवास और वर्क परमिट मिलना आसान है। फ्रांस में प्रत्येक विदेशी छात्र को पढ़ाई के दौरान काम करने का अधिकार प्राप्त है।
कनाडा में भी छात्र वीजा पर पढ़ाई के साथ प्रति सप्ताह 20 घंटे काम करने की अनुमति मिलती है।