
फ्रांस: माचिस की तीलियों से 8 साल में 'एफिल टावर' बनाया, लेकिन नहीं बना विश्व रिकॉर्ड
क्या है खबर?
एफिल टावर एक मानव निर्मित संरचना है, जो फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित है। यह इतना खूबसूरत है कि कई कलाकारों ने किसी न किसी धातु से इसका छोटा मॉडल तैयार किया है।
इसी कड़ी में एक फ्रांसीसी व्यक्ति ने 8 साल लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की चाह में माचिस की तीलियों से एफिल टवर का 23.6 फीट लंबा मॉडल बनाया, लेकिन गिनीज बुक ने उनके आवेदन को खारिज कर दिया।
आइए इसका कारण जानते हैं।
आवेदन
व्यक्ति का आवेदन क्यों किया गया खारिज?
रिचर्ड प्लाड नामक व्यक्ति ने एफिल टावर के विशाल मॉडल को बनाने के लिए 7 लाख से अधिक माचिस की तीलियों का उपयोग किया।
47 वर्षीय रिचर्ड ने जब मॉडल को पूरा बना लिया तो उन्होंने इसे दुनिया की सबसे ऊंचे माचिस की तीलियों से बने मॉडल के रूप में प्रमाणित करने के लिए आवेदन किया, लेकिन गिनीज बुक ने उनके द्वारा उपयोग की गई माचिस की तीलियों के कारण उनके आवेदन को खारिज कर दिया।
कारण
गिनीज बुक ने तीलियों में क्या कमी बताई?
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, रिचर्ड ने बताया कि उन्हें पिछले हफ्ते गिनीज बुक से खबर मिली थी कि उनका मॉडल अयोग्य घोषित कर दिया गया है क्योंकि नियमों के अनुसार मॉडल के लिए उपयोग की गई माचिस की तीलियां व्यावसायिक रूप से उपलब्ध होनी चाहिए।
इसके अलावा गिनीज बुक ने कहा कि इनमें ज्वलनशील लाल टिप भी नहीं थी और उन्हें ऐसे तरीके से काटा गया कि वे कहीं से भी माचिस की तीलियां नहीं लग रही थीं।
सामग्री
रिचर्ड ने किस तरह की तीलियों का किया उपयोग?
रिचर्ड ने फ्रांसीसी मीडिया आउटलेट TFI को बताया कि उन्होंने मॉडल को बनाने की शुरुआत दुकानों में मौजूद माचिस की तीलियों से की थी, लेकिन एक-एक करके उनकी लाल टिप काटकर वे थक गए थे।
इस वजह से उन्होंने बिना टिप वाली 15 किलोग्राम माचिस की तीलियां खरीदकर उनका उपयोग कर लिया।
उनका कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि इससे वह रिकॉर्ड तोड़ने से अयोग्य हो जाएंगे।
बयान
गिनीज बुक ने कही समीक्षा करने की बात
गिनीज बुक की केंद्रीय रिकॉर्ड सेवाओं के निदेशक मार्क मैककिनले ने कहा, "यह हमारी रिकॉर्ड प्रबंधन टीम का काम है कि वह सबूतों की समीक्षा अच्छे से करे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि गिनीज बुक के खिताब के लिए प्रयास करने वालों के लिए यह प्लेटफॉर्म समान है।"
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हम इस मॉडल के मामले में थोड़े कठोर रहे होंगे, इसलिए हम रिकॉर्ड धारक से दोबारा संपर्क कर फिर से समीक्षा करेंगे।
जानकारी
साल 2009 में बना ऐसा रिकॉर्ड अब तक है कायम
माचिस की तीलियों से सबसे ऊंचा मॉडल का रिकॉर्ड वर्तमान में लेबनान के टौफिक डेहर नामक व्यक्ति के नाम है। उन्होंने साल 2009 में 21.3 फीट लंबे एफिल टावर के मॉडल को बनाने के लिए लगभग 6 लाख माचिस की तीलियों का उपयोग किया था।