प्रधानमंत्री मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, कहा- मिलकर काम करने को उत्सुक
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी।
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह दोनों देशों के लाभ के लिए और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।
इससे पहले ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले संबोधन में कहा कि आज से अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत हो गई है।
संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?
प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, 'मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए उत्सुक हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!'
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ निजी पत्र भी भेजा था।
उपलब्धि
131 साल बाद हुआ ऐसा
अमेरिका की राजनीति में व्हाइट हाउस छोड़ने के 4 साल बाद दोबारा से सत्ता में वापसी करते हुए 131 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
दरअसल, ग्रोवर क्लीवलैंड पहले अमेरिकी राष्ट्रपति थे, जिन्होंने व्हाइट हाउस से 4 साल बाहर होने के बाद दोबारा सत्ता में वापसी की थी।
वह 1885 से 1889 और 1893 से 1897 तक अमेरिका के 2 बार राष्ट्रपति रहे। ऐसे में अब ट्रंप यह उपलब्धि हासिल करने वाले अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति बन गए।