राहुल गांधी का नरेंद्र मोदी पर निशाना, लिखा- GST और आयकर ने सबका जीना हराम किया
क्या है खबर?
केंद्र सरकार के बजट सत्र से पहले नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों का विरोध किया है।
राहुल ने एक्स पर लिखा, 'मोदी जी के विकसित भारत की सच्चाई: मेहनत आपकी, मुनाफा किसका? आप सभी के ख़ून पसीने से देश की अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा है, लेकिन क्या आपको इसमें उचित हिस्सा मिल रहा है? जरा सोचिए।'
बयान
GST और इनकम टैक्स से सभी परेशान- राहुल
राहुल ने लिखा, 'हानिकारक वस्तु और सेवा कर (GST) और इनकम टैक्स की मार ने ग़रीब और मिडिल क्लास का जीना हराम कर रखा है, जबकि कॉरपोरेट का कर्ज़ा माफ किया जा रहा। आसमान छूती महंगाई के कारण अब न सिर्फ़ ग़रीब बल्कि सैलरीड क्लास भी अपनी ज़रूरतों के लिए लोन लेने को मजबूर है।'
उन्होंने लिखा, 'वास्तविक विकास वो है जहां सबकी उन्नति हो- बिज़नेस के लिए निष्पक्ष माहौल मिले, उचित टैक्स सिस्टम हो और श्रमिकों की आमदनी बढ़े।'
ट्विटर पोस्ट
पढ़िए, राहुल गांधी ने क्या लिखा?
मोदी जी के विकसित भारत की सच्चाई: मेहनत आपकी, मुनाफा किसका?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 21, 2025
आप सभी के ख़ून पसीने से देश की अर्थव्यवस्था का पहिया घूम रहा है, लेकिन क्या आपको इसमें उचित हिस्सा मिल रहा है? जरा सोचिए:
- मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की अर्थव्यवस्था में हिस्सेदारी 60 साल के सबसे निचले स्तर तक चली गई। इस…