डोनाल्ड ट्रंप-नरेंद्र मोदी अगले महीने कर सकते हैं मुलाकात, योजना बनाने में जुटे अधिकारी
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जल्द बैठक हो सकती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों नेता अगले महीने वाशिंगटन में मिल सकते हैं।
रॉयटर्स ने 2 सूत्रों के हवाले से कहा कि भारत और अमेरिका के राजनयिक इसकी योजना बना रहे हैं। बैठक के दौरान चीन के प्रभाव का मुकाबला करने और अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों को मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।
मुद्दे
बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा?
रॉयटर्स से नाम न बताने की शर्त पर सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों को उम्मीद है कि दोनों के बीच जल्द ही होने वाली बैठक ट्रंप के नए कार्यकाल में संबंधों को सकारात्मक रूप से शुरू करने में मदद करेगी।
बता दें कि ट्रंप की टैरिफ धमकियों से भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं।
सूत्रों ने कहा कि भारत अमेरिका को कुछ रियायतें देने और निवेश आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन देने पर सहमत हुआ है।
बयान
ट्रंप कर सकते हैं भारत का दौरा
इससे पहले खबर आई थी कि ट्रंप भारत और चीन की यात्रा कर सकते हैं। उन्होंने भारत की संभावित यात्रा के बारे में अपने सलाहकारों के साथ चर्चा की है।
द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने भारत की संभावित यात्रा के बारे में सलाहकारों से बात की है। यह यात्रा कथित तौर पर अप्रैल की शुरुआत या इस साल के अंत में हो सकती है।
टैरिफ
ट्रंप ने भारत पर टैरिफ लगाने की दी है धमकी
ट्रंप ने भारत को 'टैरिफ किंग' बताते हुए टैरिफ लगाने की धमकी दी है।
हाल ही में उन्होंने कहा था, "अगर भारत हमसे 100 प्रतिशत शुल्क लेता है, तो क्या हम इसके लिए उनसे कुछ भी शुल्क नहीं लेते हैं? आप जानते हैं, वे हमें साइकिल भेजते हैं और हम उन्हें साइकिल भेजते हैं। वे हमसे 100 और 200 प्रतिशत लेते हैं। भारत बहुत अधिक शुल्क लेता है।"
उन्होंने BRICS देशों को भी टैरिफ को लेकर धमकी दी थी।
बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने दी थी बधाई
ट्रंप के शपथ ग्रहण लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' पर लिखा था, 'मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए उत्सुक हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!'
भारत की ओर से समारोह में विदेश मंत्री शामिल हुए थे।