प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, हॉटस्पॉट इलाकों में बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश में कोरोना वायरस की स्थिति और लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री ने संकेत दिए कि हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। बैठक में नौ राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका दिया गया, वहीं अन्य राज्यों ने लिखित में अपनी सलाह और सिफारिशें दीं। ज्यादातर राज्यों ने तीन मई के बाद लॉकडाउन में कुछ छूट देने पर सहमति जताई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- दिख रहा सामूहिक प्रयास का लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सामूहिक प्रयास का लाभ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का देश को लाभ मिल रहा है और दो गज दूरी के मंत्र का पालन करते रहने की जरूरत है। उन्होंने भारत की स्थिति को अन्य देशों के मुकाबले बेहतर बताया। रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रीन जोन्स में लॉकडाउन से बाहर निकलने के नियमों के बारे में तीन मई को लॉकडाउन खत्म होने से पहले बताया जाएगा।
इन राज्यों को मिला बोलने का मौका
समय की कमी के कारण बैठक में मेघालय, मिजोरम, पुडुचेरी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, बिहार, गुजरात और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिला। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन बैठक में हिस्सा न लेने वाले एकमात्र मुख्यमंत्री रहे।
मेघालय और हिमाचल प्रदेश ने कही लॉकडाउन जारी रखने की बात
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा बैठक में अपनी राय रखने वाले पहले मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने कहा कि वह राज्य में लॉकडाउन को तीन मई के बाद भी जारी रखेंगे जिसमें अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला आवाजाही पर प्रतिबंध जारी रहेगा और केवल मेडिकल इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं के लिए ढील दी जाएगी। वहीं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों के साथ विचार विमर्श करने के बाद लॉकडाउन जारी रखा जाना चाहिए।
ओडिशा ने कहा- एक महीने के लिए बढ़ाया जाए लॉकडाउन
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी एक महीने तक लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो राज्य में स्थिति का सामना नहीं किया जा सकेगा। हालांकि उन्होंने जरूरी गतिविधियों के संचालन की इजाजत देने और अर्थव्यवस्था को शुरू करने करने के लिए कदम उठाने की बात भी कही। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में तीन मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा और गाइइलाइंस को कमजोर नहीं किया जाएगा।
मिजोरम, पुडुचेरी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने कही ये बात
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने बताया कि राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है और वे केंद्र सरकार के निर्देशों को पालन करते रहेंगे। पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) और अन्य चिकित्सा उपकरण प्रदान करने के लिए केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने तीन मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद उद्योगों को शुरू करने की वकालत की।
उत्तराखंड ने दिया मनरेगा की मजदूरी 150 दिन करने का सुझाव
वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चरणों में कारोबारी और व्यापारिक गतिविधियों को शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने मनरेगा में रोजगार की अवधि को 100 दिन से बढ़ाकर 150 दिन करने का सुझाव भी दिया।
देश में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
भारत में सोमवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 27,892 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 872 लोगों की मौत हुई है, वहीं 6,185 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। महाराष्ट्र देश का सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 8,068 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 342 को इसके कारण जान गंवानी पड़ी है।