कोरोना का प्रभाव: फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने बंद की छह स्कीम, निवेशकों के 31 हजार करोड़ फंसे
कोरोना वायरस महामारी का असर अब म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री पर असर दिखने लगा है। जाने-माने म्यूचुअल फंड हाउस फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने अपने छह डेब्ट फंड बंद कर दिए हैं। इससे निवेशकों के करीब 4.1 बिलियन डॉलर यानी करीब 31,000 करोड़ रुपये अटक गए हैं। फंड हाउस का यह फैसला 23 अप्रैल से लागू है। इसका मतलब है निवेशक शुक्रवार से इस फंड से अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे और ना ही कोई नया निवेश कर पाएंगे।
क्या है फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड हाउस?
फ्रैंकलिन टेम्पलटन 1947 में न्यूयॉर्क में स्थापित एक अमेरिकी होल्डिंग कंपनी है जो अपने निजी, पेशेवर और संस्थागत निवेशकों के अरबों डॉलर का प्रबंधन करती है। इसमें 455 से अधिक ओपन-एंडेड म्यूचुअल फंड और 7 क्लोज-एंड फंड हैं। भारत में यह एक जानमानी कंपनी है, लेकिन लॉकडाउन के कारण लिक्विडिटी में परेशानियों को देखते हुए कंपनी ने अपनी छह प्रमुख स्कीमों को बंद करने का निर्णय किया है।
स्कीमें बंद करने की घोषणा के बाद कंपनी ने दिया यह बयान
कंपनी की ओर से गुरुवार देर शाम स्कीमों को बंद करने की घोषणा के बाद भारतीय इकाई के अध्यक्ष संजय स्रपे ने कहा कि लॉकडाउन के कारण लिक्विडिटी में कमी और यील्ड में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में लोगों ने तेजी से अपना पैसा निकाला है, जिससे कंपनी के पास कैश की कमी हुई है। रिडंप्शन का दबाव बढ़ने से अब इन सभी फंड की सिक्युरिटीज बेची जाएंगी। इसके बाद निवेशकों को कई चरणों में पैसा वापस किया जाएगा।
रीडम्पशन के दबाव और लिक्विडिटी में कमी के चलते लिया निर्णय- सप्रे
सप्रे ने कहा, "कोरोना महामारी के कारण ज्यादातर डेब्ट सिक्योरिटीज के लिए भारतीय बॉन्ड मार्केट्स में लिक्विडिटी कम हो गई और रीडम्पशन का दबाव बहुत बढ़ गया। निवेशकों के पैसा निकाल लेने के कारण हमने स्कीमों को बंद करने का निर्णय किया है।"
स्कीमें बंद होने से निवेशाकों पर पड़ेगा यह प्रभाव
कंपनी के इस फैसले का मतलब यह है कि अब इन स्कीमों के निवेशक 23 अप्रैल, 2020 से इन फंडों से न तो अपना पैसा निकाल सकेंगे और ना ही कोई नया निवेश कर सकेंगे। निवेशकों को अपनी स्कीम की अवधि पूरी होने तक इंतजार करना होगा। इतना ही नहीं, निवेशक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान्स, सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान्स और सिस्टमैटिक विदड्रॉअल प्लान्स के जरिए खरीदारी भी नहीं कर सकेंगे। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है।
कंपनी ने इन स्कीमों को किया बंद
कंपनी की ओर से निम्न छह स्कीमों को बंद किया गया है: 1. फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन लो ड्यूरेशन फंड 2. फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन इनकम ऑपरच्यूनिटी फंड 3. फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन शॉर्ट बॉन्ड फंड 4. फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन क्रेडिट रिस्क फंड 5. फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन शॉर्ट टर्म इनकम प्लान 6. फ्रैंकलिन इंडिया टेम्पलटन डायनामिक एक्यूरियल फंड