
मेघालयः 370 फीट गहरी खदान में फंसे 13 लोग, दो दिन से बचाव कार्य जारी
क्या है खबर?
मेघालय में कोयले की अवैध खदान में फंसे 13 लोगों को बचाने की कोशिशें जारी हैं।
ये लोग गुरुवार को पूर्व जैंतिया जिले में कोयले की खदान में आई बाढ़ में फंस गए थे। तब से लगातार इन्हें बचाने की कोशिश की जा रही है लेकिन खास कामयाबी नहीं मिली है।
अधिकारियों ने बताया कि खदान से पानी निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है।
बचाव कार्य
NDRF की दो टीमें बचाव कार्य में जुटी
बचाव कार्य के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत दल (NDRF) की दो टीम (60 सदस्य) और राज्य आपदा राहत दल (SDRF) के 12 सदस्य जुटे हुए हैं।
370 फीट गहरी इस खदान में 70 फीट तक पानी भर गया है। अधिकारियों ने बताया कि पानी के स्तर को घटाने के लिए कई पंपों की व्यवस्था की गई है।
पुलिस ने खदान संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।
बाढ़
खदान में घुसा नदी का पानी
पुलिस DIG ए आर मैथ्यू ने शुक्रवार को बताया था कि फंसे हुए लोगों की स्थिति पता लगाने के लिए गोताखोरों को भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खदान के पास से बहने वाली लिटेन नदी का पानी इसमें घुस गया था।
पानी घुसने के बाद पांच लोग खदान से बाहर आ गए थे, लेकिन बाकी लोग अभी भी वहीं फंसे हुए हैं।
पुलिस ने ग्रामीणों से बात करने के बाद खदान में फंसे लोगों का अंदाजा लगाया है।
ट्विटर पोस्ट
बचाव कार्य की तस्वीरें
Meghalaya: Operation is underway to rescue the 13 miners who have been trapped in a mine at Ksan near Lyteiñ River under Saipung police station in East Jaintia Hills. pic.twitter.com/6txkcU4w9v
— ANI (@ANI) December 14, 2018
जांच
मुख्यमंत्री ने जताई चिंता
मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमें अवैध खदानों के बारे में जानकारी मिली है और हम उचित समय पर इनमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने खदान में फंसे लोगों के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि पुलिस और NDRF बचाव कार्य में लगी हुई है।