कोरोना वायरस: IIT दिल्ली की सस्ती किट को ICMR की मंजूरी, 300 रुपये में होगा टेस्ट
क्या है खबर?
IIT दिल्ली ने कोरोना वायरस की सस्ती PCR टेस्ट किट बनाने में सफलता हासिल की है और उसकी किट को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से मंजूरी भी मिल गई है।
अब IIT दिल्ली ऐसी कंपनी की तलाश कर रहा है जो उसके साथ मिलकर इन टेस्ट किट को बड़ी मात्रा में बना सके।
'लाइव हिंदुस्तान' की रिपोर्ट के अनुसार, इस टेस्ट किट के प्रयोग से कोरोना वायरस के एक टेस्ट पर लगभग 300 रुपये का खर्च आएगा।
शोध
10 शोधकर्ताओं की टीम ने बताई टेस्ट किट
IIT दिल्ली के कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज (KSBS) के 10 शोधकर्ताओं की टीम ने ये PCR टेस्ट किट बनाई है जिसमें चार प्रोफेसर भी शामिल हैं। इस टीम ने मौजूदा बीमारी फैला रहे SARS COV-2 कोरोना वायरस के RNA में ऐसे क्षेत्रों की पहचान की जो अन्य कोरोना वायरस में नहीं पाए जाते हैं।
उन्होंने जनवरी के अंत में इस टेस्ट किट पर काम शुरू किया था और अब इसे बनाने में सफलता पाई है।
टीम
टेस्ट किट बनाने वाली टीम में ये लोग शामिल
टेस्ट किट बनाने वाली IIT दिल्ली की टीम में प्रोफेसर विवेकानंदन पेरुमल, प्रोफेसर मनोज बी मेनन, प्रोफेसर विश्वजीत कुंडु, प्रोफेसर जेम्स गोम्स, डॉ अखिलेश मिश्रा, डॉ पारुल गुप्ता, डॉ सोनम धामिजा और तीन PhD छात्र, प्रशांत प्रधान, आशुतोष पांडे और प्रवीण त्रिपाठी शामिल हैं।
ICMR के टेस्ट में ये किट 100 प्रतिशत संवेदनशीलता और विशिष्टता के साथ पास हुईं।
इसी के साथ IIT दिल्ली रीयल टाइम PCR टेस्ट किट की मंजूरी पाने वाला पहला शैक्षणिक संस्थान बन गया है।
बयान
कुछ सौ रुपये हो सकती है टेस्ट की कीमत- IIT दिल्ली निदेशक
IIT दिल्ली के निदेशक रामगोपाल राव ने कहा कि किट से एक टेस्ट के कुछ सौ रुपये लगेंगे और अगर उत्पादन की मात्रा ज्यादा होती है तो इसे और घटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि IIT दिल्ली ने रिसर्च के लिए फंड प्रदान किया था और पेटेंट के लिए आवेदन दिया गया है।
प्रोफेसर कुंडु ने कहा कि एक किट से 30-50 टेस्ट किए जा सकते हैं और एक किट की कीमत 9,000 से 15,000 रुपये हो सकती है।
उत्पादन
उत्पादन के लिए पार्टनर की तलाश में IIT दिल्ली
अब IIT दिल्ली एक ऐसी कंपनी की तलाश कर रही है जिसके बाद इन टेस्ट किट का बड़ी मात्रा में उत्पादन शुरू किया जा सके और उसका लक्ष्य इसी हफ्ते उत्पादन शुरू करने का है।
प्रोफेसर रामगोपाल राव ने कहा कि यह किट किसी भी कमर्शियल किट से जल्दी काम करेगी, हालांकि इसकी निश्चित समय सीमा क्या होगी यह अभी बताना मुश्किल है।
उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित अन्य शोध भी हो रहे हैं और इनके नतीजे जल्द आएंगे।
जानकारी
अभी 4,500 रुपये में होता है कोरोना वायरस का टेस्ट
बता दें कि अभी भारत में विदेश से मंगाई गई टेस्ट किट्स की मदद से कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं। प्राइवेट लैबों में इस टेस्ट का 4,500 रुपये का खर्च आता है।