Page Loader
'अलादीन' सिद्धार्थ निगम को मिला हॉलीवुड से ऑफर, खुद दी जानकारी

'अलादीन' सिद्धार्थ निगम को मिला हॉलीवुड से ऑफर, खुद दी जानकारी

Apr 24, 2020
08:30 am

क्या है खबर?

हॉलीवुड का सपना किस सितारे ने नहीं देखा होगा। बॉलीवुड की कुछ हस्तियां हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी हैं। हालांकि, छोटे पर्दे की कम हस्तियां ऐसी होंगी जिन्हें टिकट टू हॉलीवुड मिला है। अब इस लिस्ट में टीवी का जाना माना चेहरा बनते जा रहे अभिनेता सिद्धार्थ निगम का नाम भी जुड़ गया है। धीरे-धीरे इंडस्ट्री में सफलता हासिल करने वाले सिद्धार्थ अब हॉलीवुड में भी अपना सफर शुरु करने जा रहे हैं।

पुष्टि

सिद्धार्थ ने की खबरों की पुष्टि

हाल ही में सिद्धार्थ ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में खुद इन खबरों की पुष्टि करते हुए कहा, "मुझे हॉलीवुड से ऑफर आया है। यह एक वेब सीरीज है, लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिलहाल सबका काम रुका हुआ है।" उन्होंने आगे अपनी इच्छा जाहिर करते हुए यह भी कहा कि वह बॉलीवुड में भी अब एक एक्टर के तौर पर अपने कदम रखना चाहते हैं।

इच्छा

रोमांटिक फिल्मों का हिस्सा बनना चाहते हैं सिद्धार्थ

सिद्धार्थ ने आगे कहा अगर उन्हें मौका मिला तो वह एक्शन और रोमांटिक फिल्मों का हिस्सा बनना चाहेंगे। हालांकि, वह कोई फिल्म नहीं करेंगे जिनमें इंटिमेट सीन्स हो और वह उन्हें अपनी मां के साथ बैठकर न देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि ये चीजें हॉलीवुड में तो आम हैं, लेकिन यहां की बात अलग है। वहीं दूसरी ओर उनका कहना है कि उन्हें रोमांटिक गानों में काम करने से किसी तरह की परेशानी नहीं है।

जानकारी

'धूम 3' का हिस्सा बन चुके हैं सिद्धार्थ

गौरतलब है कि सिद्धार्थ ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक ऐड फिल्म से की थी। इसके बाद उन्हें फिल्म 'धूम 3' में काम करने का ऑफर मिला। इस फिल्म में उन्होंने सुपरस्टार आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके अदाकारी को काफी पसंद किया गया। हालांकि, इसके बाद भी उन्हें बॉलीवुड में ज्यादा फिल्मों के ऑफर नहीं मिल पाए। लेकिन छोटे पर्दे पर सिद्धार्थ का करियर काफी सफल साबित हुआ।

वर्क फ्रंट

इस टीवी सीरियल को लेकर चर्चा में हैं सिद्धार्थ निगम

सिद्धार्थ को 'महाकुंभ: एक रहस्य, एक कहानी', 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' और 'चंद्र नंदिनी' में नजर आ चुके हैं। इन दिनों वह सब टीवी के शो 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' में नजर आ रहे हैं। इसमें वह अलादीन नाम के लड़के का किरदार निभाते हुए दिख रहे हैं। इस शो में सिद्धार्थ ने अपने शानदार अभिनय के लिए खूब सराहना हासिल की है। फिलहाल लॉकडाउन के कारण उनके इस शो की शूटिंग भी रोक दी गई है।