
अमेरिका में भारतीय समुदाय से बोले प्रधानमंत्री मोदी- अपना नमस्ते लोकल से ग्लोबल हो गया
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं।
यात्रा के दूसरे दिन आज उन्होंने अमेरिका में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अपना नमस्ते अब मल्टीनेशनल हो गया है और लोकल से ग्लोबल हो गया है।
न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड स्थित नासाउ वेटरंस मेमोरियल कोलिजियम में हुए इस कार्यक्रम को 'मोदी एंड US प्रोग्रेस टुगेदर' नाम दिया गया है। करीब 15,000 से ज्यादा भारतीय समुदाय के लोग इसमें शामिल हुए।
संबोधन
प्रधानमंत्री बोले- अनेकता को समझना हमारी रगों में
प्रधानमंत्री ने कहा, "आप सब मेरे लिए हमेशा से भारत के सबसे मजबूत ब्रांड एम्बेसडर हैं। इसलिए मैं आपको राष्ट्रदूत कहता हूं। हम जहां भी जाते हैं, सबको परिवार मानकर घुल मिल जाते हैं। अनेकता को समझना, इसे जीना और जीवन में उतारना हमारे संस्कारों में, रगों में हैं। हम उस देश के वासी हैं जहां सैकड़ों भाषाए हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, दुनिया के सारे मत और पंथ हैं फिर भी हम एक और नेक बनकर आगे बढ़ रहे हैं।
AI का मतलब
मेरे लिए AI का मतलब अमेरिका इंडिया- प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं दुनिया में जहां भी जाता हूं, हर नेता के मुंह से प्रवासी भारतीयों की तारीफ सुनता हूं। ये सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का है, ये सम्मान आपका है, आपके पुरुषार्थ का है। दुनिया में AI का मतलब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है, लेकिन मैं मानता हूं कि AI का मतलब अमेरिका इंडिया है। यही तो दुनिया की नई शक्ति है। यही AI स्पिरिट भारत-अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाई दे रहा है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें प्रधानमंत्री का संबोधन
The warmth and energy of the Indian diaspora in New York is unparalleled. Addressing a community programme. Do watch! https://t.co/ttabGnATaD
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2024
बयान
क्या बोले भारतीय समुदाय के लोग?
भारतीय शेफ विकास खन्ना ने ANI से कहा, "जब आपके देश का कोई नेता आता है तो यह हमारा काम है, हमारा कर्तव्य है कि हम उसका सम्मान करें और उसका आदर करें। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि नेता किसी पार्टी का नहीं, बल्कि देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। वे हमारे परिवार, हमारी विरासत और हमारे पूर्वजों का प्रतिनिधित्व करते हैं। देश से बाहर रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपनी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है।"
दौरा
3 दिवसीय अमेरिका दौरे पर हैं प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी 21-23 सितंबर तक अमेरिका दौरे पर हैं।
21 सितंबर को वे अमेरिका पहुंचे, जहां उनका स्वागत किया गया। उन्होंने क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक की।
आज (22 सितंबर) को वे शीर्ष अमेरिकी तकनीकी कंपनियों के अधिकारियों से मिलेंगे और कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी में प्रगति पर चर्चा करेंगे।
तीसरे और आखिरी दिन वे संयुक्त राष्ट्र महासभा के 'समिट ऑफ द फ्यूचर' को संबोधित करेंगे।