Page Loader
गूगल के खिलाफ दायर हुआ एक और मुकदमा, इस बार लगा यह आरोप
गूगल के खिलाफ अमेरिका में दायर हुआ एक और मुकदमा (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल के खिलाफ दायर हुआ एक और मुकदमा, इस बार लगा यह आरोप

Sep 09, 2024
01:59 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी गूगल को अमेरिका में जांच का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के खिलाफ एक बार फिर मुकदमा दायर किया गया है, जिसके तहत कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि वह विज्ञापन व्यवसाय पर एकाधिकार चलाती है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल इंटरनेट यूजर्स द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों के माध्यम से 200 अरब डॉलर (लगभग 16,790 अरब रुपये) से अधिक की कमाई की थी।

तर्क

सरकार ने अदालत में क्या दिया तर्क?

अमेरिकी सरकार द्वारा दायर मुकदमे में तर्क दिया गया है कि लेनदेन के खरीद और बिक्री को लेकर सॉफ्टवेयर पर प्रभुत्त्व रखने से गूगल को विज्ञापनदाताओं और प्रकाशकों के बीच बिक्री के लिए दलाली करने पर 1 डॉलर पर 30 सेंट तक कमाई करने में मदद मिलती है। गूगल ने तर्क दिया है कि सरकार का मामला पुराने जमाने के इंटरनेट पर आधारित है, जब इंटरनेट यूजर URL में बड़ी सावधानी से शब्दों को टाइप करते थे।

असर

मुकदमे से इन व्यवसायों पर पड़ेगा असर 

गूगल के खिलाफ इस मुकदमे से कंपनी के ऐडसेंस और गूगल ऐड मैनेजर जैसी सेवाओं पर असर पड़ेगा। विज्ञापन व्यवसाय पर गूगल के एक अधिकार को लेकर यह मुकदमा सोमवार को वर्जीनिया के एलेक्जेंड्रिया में शुरू हुआ है। गूगल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताते हुए तर्क के लिए एक ब्लॉग पोस्ट में सबूत के तौर पर ऐपल, अमेजन और टिक-टॉक जैसी कंपनियों के लिए विज्ञापन वृद्धि और राजस्व में वृद्धि का हवाला दिया।