सिंगापुर में नरेंद्र मोदी ने कहा- निकट भविष्य में भारत में 100 हवाई अड्डे बनाने होंगे
सिंगापुर के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत-सिंगापुर व्यापार गोलमेज बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत के उड्डयन उद्योग पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दुनिया में भारत उड्डयन सेक्टर में तेजी से विकास कर रहा है। इसके लिए जो इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत है, वह हमारी प्राथमिकता है। सिंगापुर एयरलाइंस चाहता है कि उन्हें संपर्क के लिए नए-नए गंतव्य स्थल मिले, यह स्वाभाविक भी है, लेकिन इतना छोटा विचार मत रखिए।"
आगे क्या बोले मोदी?
मोदी ने आगे कहा, "इसलिए मैं चाहूंगा कि आप आइए हवाई अड्डे पर निवेश कीजिए और फिर गंतव्य तक ले जाइए। हवाई अड्डे का निर्माण आप करेंगे और गंतव्य का फायदा भी आपको मिलेगा। हम इस पैकेज पर काम कर सकते हैं क्योंकि बहुत निकट भविष्य में भारत में 100 से ज्यादा हवाई अड्डे बनाना होगा। यानी अपने आप में बहुत बड़ा मिशन है। हमारे यहां उड्डयन सेक्टर का विकास है और मांग है उसे हम झेल नहीं पा रहे।"