कोलकाता मामला: अमेरिका-जापान समेत कई देशों में विरोध-प्रदर्शन, आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के बर्बर रेप और हत्या के बाद भारत के साथ विदेशों में भी नाराजगी दिख रही है। रविवार को अमेरिका और जापान समेत 25 देशों के 130 से अधिक शहरों में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों ने अपने-अपने शहर में प्रदर्शन किया। कहीं लोगों ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया, तो कहीं मोमबत्ती जुलूस निकाला गया। बता दें, आज मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
अमेरिका में 60 जगह हुए प्रदर्शन
इंडिया टुडे के मुताबिक, आयोजकों ने बताया कि प्रदर्शन जापान, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर समेत कई छोटे और बड़े देश में आयोजित किया गया था। अमेरिका में करीब 60 जगह पर यह प्रदर्शन हुए। स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुए एक विरोध प्रदर्शन में महिलाएं मुख्य रूप से काले कपड़े पहनकर सर्जेल्स टोर्ग चौक पर एकत्रित हुईं। यहां उन्होंने बंगाली में गीत गाए। महिलाएं अपराध के लिए जवाबदेही और भारतीय महिलाओं की सुरक्षा की मांग करने वाली तख्तियां लिए थीं।
आज सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होनी है। मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ कार्यवाही की निगरानी करेगी। सर्वोच्च न्यायालय ने पहले इस घटना को "भयावह" करार दिया था और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए अतिरिक्त उपाय करने के लिए कहा था। अदालत ने FIR में हुई देरी पर भी सवाल उठाए थे।
क्या है कोलकाता रेप-हत्या मामला?
9 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक महिला डॉक्टर का शव मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर की हत्या से पहले रेप की पुष्टि हुई। उसकी आंख, मुंह, पैर, गर्दन, हाथ, कमर और निजी अंगों पर काफी चोटें थीं। घटना सामने आने के बाद पूरे देश में विरोध शुरू हो गया और डॉक्टर अपनी सेवाएं ठप कर हड़ताल पर चले गए। फिलहाल CBI जांच में जुटी है। मुख्य आरोपी संजय रॉय पुलिस गिरफ्त में है।