तीन दिवसीय भारत दौरे पर पहुंचे अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन, संबंधों की मजबूती पर रहेगा जोर
क्या है खबर?
अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन III तीन दिवसीय दौरे के लिए शुक्रवार शाम को भारत पहुंचे। इस दौरान नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
उनकी भारत यात्रा उद्देश्य भारत में अपने समकक्षों से मिलकर हिंद-प्रशांत सहित क्षेत्र में चीन की बढ़ती आक्रमकता के मद्देनजर द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को और मजबूत बनाना है।
बाइडन प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य के तौर पर उनकी यह पहली विदेश यात्रा है।
मुलाकात
देर शाम NSA अजीत डोभाल से मुलाकात करेंगे ऑस्टिन
ऑस्टिन के देर शाम राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से मुलाकात करने की उम्मीद है। इसमें दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों पर गहन चर्चा हो सकती है।
इसी तरह ऑस्टिन शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों पर व्यापक वार्ता करेंगे।
इसके बाद अमेरिकी रक्षा मंत्री के विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की संभावना जताई जा रही है। इस दौरे को बहुत अहम माना जा रहा है।
कार्यक्रम
शनिवार को यह रहेगा अमेरिकी रक्षा मंत्री का कार्यक्रम
अमेरिकी रक्षा मंत्री की इस यात्रा को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन प्रशासन के अपने करीबी सहयोगियों और क्षेत्र में साझेदारों के साथ मजबूत प्रतिबद्धता के तौर पर देखा जा रहा है।
ऑस्टिन अपने दौरे की शुरुआत कल सुबह 09:45 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर करेंगे। उसके बाद सुबह 10:30 बजे विज्ञान भवन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, 11 बजे राजनाथ सिंह के साथ द्विपक्षीय बैठक और दोपहर में प्रेस वार्ता की जाएगी।
उम्मीद
अफगान शांति वार्ता पर जोर रहने की उम्मीद
उनकी यात्रा की तैयारियों और एजेंडा की जानकारी रखने वालों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच बातचीत में भारत-अमेरिका संबंध को और प्रगाढ़ करने के तरीकों, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने, पूर्वी लद्दाख में चीन के आक्रामक व्यवहार, आतंकवाद से पैदा हुई चुनौतियां और अफगान शांति वार्ता पर जोर रहने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि तीन अरब डॉलर से अधिक के 30 'मल्टी-मिशन' सशस्त्र प्रीडेटर ड्रोन खरीदने की योजना पर भी चर्चा हो सकती है।
पृष्ठभूमि
QUAD शिखर सम्मेलन के बाद भारत दौरे पर आए अमेरिकी रक्षा मंत्री
बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्री का यह दौरा क्वाड्रिलैटरल सिक्टोरिटी डायलॉग (QUAD) ग्रुप के शिखर सम्मेलन के एक सप्ताह शुरू हो रहा है।
QUAD ग्रुप में शामिल भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया ने 12 मार्च हुए शिखर सम्मेलन में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपना सहयोग विस्तारित करने का संकल्प लेने के साथ मिलकर काम करने का निर्णय किया था।
उस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन, जलवायु परिवर्तन को प्रमुख एजेंडा बताया था।