QUAD की भारत में होने वाली बैठक अब अमेरिका में होगी, जानिए क्या है कारण
क्वाड्रिलैटरल सिक्योरिटी डॉयलॉग (QUAD) यानी क्वाड की भारत में होने वाली बैठक अब अमेरिका में होगी। बताया जा रहा है कि 21 सितंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गृह राज्य डेलावेयर में ये बैठक हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसमें हिस्सा लेने अमेरिका जाएंगे। बता दें कि क्वाड में लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत शामिल हैं। बैठक में इन चारों देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल होंगे।
भारत क्यों नहीं कर रहा मेजबानी?
पहले भारत में क्वाड की बैठक जनवरी, 2024 में होनी थी। तब अमेरिका ने राष्ट्रपति बाइडन के पास समय न होने का हवाला देते हुए बैठक को सितंबर तक के लिए टाल दिया था। अब भारत ने इस साल की अपनी मेजबानी की बारी अमेरिका को सौंप दी है। भारत 2025 में बैठक की मेजबानी करेगा। बताया जा रहा है कि बतौर राष्ट्रपति बाइडन का ये आखिरी साल है, ऐसे में उन्हें अंतिम बार मेजबानी का मौका दिया गया है।
कौन-कौन होगा शामिल?
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन शामिल होंगे। ये जापान के प्रधानमंत्री किशिदा के लिए भी क्वाड की आखिरी बैठक होगी, क्योंकि वे अगले चुनावों में उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत चाहता था कि वो बैठक को न्यूयॉर्क में आयोजित करे, लेकिन 21 सितंबर को सप्ताहांत होने के चलते अमेरिका ने डेलावेयर में बैठक आयोजित करने का फैसला किया है।
कैसा होगा प्रधानमंत्री मोदी का अमेरिका दौरा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी 21 सितंबर को क्वाड बैठक में शामिल होंगे। इसके बाद वे 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। फिर 22 और 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र (UN) के समिट फॉर फ्यूचर कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। ये भी कहा जा रहा है कि UNGA में 26 सितंबर को होने वाला प्रधानमंत्री मोदी का भाषण टाल दिया गया है। उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर संबोधित करेंगे।
क्या है क्वाड समूह?
क्वाड लोकतांत्रिक व्यवस्था वाले भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया का एक समूह है जिसका मौजूदा मकसद हिंद प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता, शांति और स्वतंत्रता को बढ़ावा देना है। दिसंबर, 2004 में हिंद महासागर में आई सुनामी के बाद एक साझेदारी के तौर पर क्वाड की शुरूआत हुई थी। हालांकि, इसे औपचारिक रूप 2007 में तत्कालीन जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने दिया था। क्वाड का पहला आधिकारिक सम्मेलन मार्च, 2021 में हुआ था।