Page Loader
अमेरिका: न्यूयॉर्क में दो सिखों पर हमला, पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी
न्यूयॉर्क में दो सिखों पर हमला, पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी

अमेरिका: न्यूयॉर्क में दो सिखों पर हमला, पुलिस के हत्थे चढ़ा एक आरोपी

Apr 13, 2022
10:13 am

क्या है खबर?

अमेरिका के न्यूयॉर्क में दो सिख व्यक्तियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय कॉन्सुलेट जनरल ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे खेदजनक करार दिया है। भारतीय अधिकारी मामले की जांच कर रही पुलिस के संपर्क में बने हुए हैं। यह घटना उसी जगह हुई है, जहां करीब 10 दिन पहले एक और सिख व्यक्ति को निशाना बनाया गया था।

जानकारी

डंडों से किया गया हमला

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो संदिग्धों ने पीड़ितों पर डंडों से हमला किया और उनकी पगड़ी उतार दी। न्यूयॉर्क की अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि रिचमंड हिल में सिख समुदाय के खिलाफ एक और नफरती हमला हुआ है। घटना के जिम्मेदार आरोपियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में पीड़ितों के पास पुलिस और सिख समुदाय के लोगों को देखा जा सकता है।

प्रतिक्रिया

जनप्रतिनिधियों ने की घटना की निंदा

न्यूयॉर्क स्टेट ऑफिस में चुनी गईं पहली पंजाबी अमेरिकी महिला जेनिफर राजकुमार ने कहा कि उन्होंने इस घटना के बाद पुलिस से बात की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में सिखों के खिलाफ नफरती अपराधों में 200 प्रतिशत का चिंताजनक इजाफा हुआ है। बता दें कि 10 दिन पहले रिचमंड इलाके में ही एक सिख व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया था।

मांग

भाजपा नेता ने की जांच की मांग

भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए जांच की मांग की है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि रिचमंड हिल इलाके में 10 दिनों के भीतर सिखों पर दूसरा हमला हुआ है। सिखों को निशाना बनाकर किए जा रहे नफरती अपराध लगातार जारी है। इस घटना की जांच होनी चाहिए और दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। सिरसा द्वारा शेयर किया गया वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये घटना का वीडियो