दिल्ली में पहली बार 85 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंचे पेट्रोल के दाम
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के बढ़ने से देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
तेल कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को पट्रोल और डीजल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। तेल कंपनियों ने पिछले 14 दिन में छठी बार बढ़ोतरी की है।
इससे दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
कीमत
दिल्ली में 85.20 रुपये प्रति लीटर पहुंचा पेट्रोल
दामों के इजाफा करने के साथ ही दिल्ली में प्रेट्रोल की कीमत 84.95 रुपये से बढ़कर 85.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
इसी तरह डीजल के दाम भी 75.13 रुपये से बढ़कर 75.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।
इससे पहले दिल्ली में 6 जनवरी को हुई बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल के दाम सबसे ऊपर पहुंचे थे। उस दौरान पेट्रोल पहली बार 84.20 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा था। उसके बाद से दामों में बढ़ोतरी जारी है।
अन्य शहर
देश के अन्य शहरों में यह है पेट्रोल-डीजल के दाम
मुंबई में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 91.80 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86 पैसे बढ़कर 82.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
कोलकाता में पेट्रोल 24 पैसे बढ़कर 86.63 रुपये और डीजल 25 पैसे बढ़कर 78.97 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया हैं।
चेन्नई में पेट्रोल 22 पैसे बढ़कर 87.85 रुपये और डीजल 24 पैसे बढ़कर 80.67 रुपये प्रति लीटर हो गया।
इसी तरह बेंगलुरु में पेट्रोल 87.07 रुपये और डीजल 79.94 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।
बढ़ोतरी
14 दिन में 1.50 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने 6 जनवरी को लगभग एक महीने बाद कीमतों में बढ़ोतरी शुरू की थी।
उसके बाद कंपनियों ने पिछले 14 दिनों में छह बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर दिया।
इस दौरान पेट्रोल के दामों में कुल 1.49 रुपये और डीजल में 1.51 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
क्रूड ऑयल
50 डॉलर के पार पहुंचा क्रूड ऑयल
पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होना है।
इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें तेजी से बढ़ रही है। यही कारण है कि इंडियन बॉस्केट क्रूड ऑयल 50 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है।
इसके अलावा ब्रेंट क्रूड की कीमत तो 57 डॉलर के आसपास चल रही है। इसी तरह अमेरिका से आने वाला WTI क्रूड ऑयल भी महंगा हुआ है।
कटौती
सरकार ने साल 2018 में की थी उत्पाद शुल्क में कटौती
बता दें कि जब 4 अक्टूबर, 2018 को पेट्रोल और डीजल के दाम उच्चतम स्तर पर पहुंचे थे तब सरकार ने मुद्रास्फीति के दबाव को कम करने और उपभोक्ताओं में विश्वास बढ़ाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 1.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।
उसके बाद राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने भी एक रुपये लीटर कटौती की थी, लेकिन नियमित रूप से बढ़ने वाली कीमते फिर से बढ़ गई।