ऐपल ने हैकर को लाखों रुपये का ईनाम क्यों दिया है?
अगर कोई आपको आपकी कमियां बताएं तो क्या आप उसे ईनाम देंगे? कई दिग्गज कंपनियां ऐसा करती हैं। वो अपने प्रोडक्ट में खामियां ढूंढने वाले लोगों को ईनाम देती हैं ताकि उन खामियों को दूर कर प्रोडक्ट को बेहतर किया जा सके। टेक कंपनी ऐपल ने हाल ही में कंपनी के सफारी ब्राउजर में बग ढूंढने के लिए एक हैकर को 75,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 57.5 लाख रुपये) का ईनाम दिया है। आइये, यह पूरी खबर विस्तार से जानते हैं।
रयान ने खोजे सात बग
रयान पिकरेन नामक एथिकल हैकर ने सफारी ब्राउजर में सात बग का पता लगाया था। इनमें से तीन बग ऐसे थे, जिनके कारण आईफोन का कैमरा हैक किया जा सकता था। इनकी मदद से हैकर आईफोन के कैमरा और माइक्रोफोन की परमिशन एक्सेस कर सकते थे। इसके बाद अगर कोई यूजर किसी संदिग्ध वेबसाइट पर विजिट करता तो उसके फोन के हैक होने का खतरा था, लेकिन रेयान ने इस बग को दूर करने में कंपनी की मदद की है।
रयान ने दिसंबर में दी थी कंपनी को जानकारी
रयान ने पिछले साल दिंसबर में इन सुरक्षा खामियों का पता लगाया और कंपनी को इसकी जानकारी दी। ऐपल ने इनमें से सबसे गंभीर खामियों को जनवरी में दूर कर लिया। बाकी बचे मार्च में जारी की गई अपडेट के साथ दूर कर दिए गए।
रयान ने बताया ऐपल के साथ करने का अनुभव
ऐपल के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए रयान ने बताया, "मुझे ऐपल की प्रोडक्ट सिक्योरिटी टीम के साथ काम करने में बहुत मजा आया। नया बाउंटी प्रोग्राम प्रोडक्ट को ज्यादा सिक्योर करने में मदद करेगा।" वहीं ऐपल ने कहा है कि सुरक्षा खामियों का पता लगाने वाले लोगों की बातों पर ध्यान देकर तुरंत उन खामियों को दूर किया जाता है ताकि यूजर्स की निजता को बचाया जा सके।
चेन्नई के युवक ने दो महीने में दो बार जीता था ईनाम
रयान की तरह चेन्नई के रहने वाले लक्ष्मण मुथैया नामक सिक्योरिटी रिसर्चर ने पिछले साल इंस्टाग्राम में दो महीने में दो बार बग ढूंढकर ईनाम जीता था। दोनों बार में कंपनी की तरफ से उन्हें लगभग 27 लाख रुपये मिले थे। लक्ष्मण ने जो बग ढूंढे थे, उनकी वजह से किसी का भी इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया जा सकता था। इंस्टाग्राम से पहले उन्होंने फेसबुक डाटा डिटेक्शन और डाटा डिस्क्लोजर बग भी ढूंढा था।