
'कौन बनेगा करोड़पति 17' के लिए कितने करोड़ रुपये ले रहे अमिताभ बच्चन?
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन अपने लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन लेकर आ रहे हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब तक 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के कई प्रोमो रिलीज हो गए हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि अमिताभ अब 'कौन बनेगा करोड़पति' छोड़ रहे हैं और उनकी जगह सलमान खान ले सकते हैं, लेकिन यह महज एक अफवाह निकली। अब 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के लिए अमिताभ की फीस का खुलासा हो गया है।
फीस
पहले सीजन के लिए मिले थे 25 लाख रुपये
अमिताभ 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के प्रति एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं, जो पिछले सीजन की तुलना में काफी अधिक है। 'कौन बनेगा करोड़पति' के पहले सीजन के लिए अमिताभ को प्रति एपिसोड 25 लाख रुपये का भुगतान किया था। जैसे-जैसे इस शो के अन्य सीजन आए, अभिनेता की फीस में बढ़ोतरी होती गई। 'KBC 17' को आप 11 अगस्त, 2025 से सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देख सकते हैं।
फिल्म
जल्द 'रामायण' में नजर आएंगे अमिताभ
काम के मोर्चे पर बात करें तो अमिताभ को पिछली बार फिल्म 'वेट्टैयन' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। इस फिल्म में रजनीकांत ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। अब अमिताभ जल्द ही फिल्म 'रामायण: पार्ट 1' में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान नितेश तिवारी ने संभाली है। फिल्म में बिग बी जटायु का किरदार निभाएंगे। बता दें कि फिल्म 'रामायण' का भाग दिवाली, 2026 में रिलीज किया जाएगा।