Page Loader
टेस्ट क्रिकेट: अपने 100वें मैच में इन गेंदबाजों ने लिए हैं 5 विकेट हॉल 
स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला अपना 100वां टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टेस्ट क्रिकेट: अपने 100वें मैच में इन गेंदबाजों ने लिए हैं 5 विकेट हॉल 

Jul 17, 2025
03:28 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने हाल ही में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेला। किंग्स्टन में खेले गए उस पिंक बॉल टेस्ट में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 6 विकेट लिए। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते वेस्टइंडीज की पारी सिर्फ 27 रन पर सिमट गई। इस बीच उन गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने अपने 100वें मैच में 5 विकेट हॉल लिए हैं।

#1 

शेन वॉर्न (6/161 बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2002)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने 2002 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ केपटाउन में अपना 100वां टेस्ट खेला था। उस मुकाबले में वॉर्न ने पहली पारी में 2 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 161 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने उस मुकाबले को 4 विकेट से जीता था। कंगारू टीम ने जीत के लिए मिले 331 रन के लक्ष्य को हासिल किया था।

#2 

अनिल कुंबले (5/89 बनाम श्रीलंका, 2005)

पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच श्रीलंका के खिलाफ 2005 में खेला था। अहमदाबाद में हुए उस मैच में कुंबले ने दूसरी पारी में 5 विकेट हॉल लिए थे। उन्होंने 34.3 ओवर में 89 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। भारत ने वो मैच 259 रन से जीता था। कुंबले की घातक गेंदबाजी के चलते श्रीलंकाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 249 रन बनाए थे।

#3 

मुथैया मुरलीधरन (6/54 बनाम बांग्लादेश, 2006)

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेला था। पूर्व दिग्गज स्पिनर ने चटगांव में खेले गए टेस्ट की दूसरी पारी में 54 रन देते हुए 6 विकेट लिए थे। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते बांग्लादेश की दूसरी पारी 181 पर सिमट गई थी। आखिर में श्रीलंका ने जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर हासिल किया था।

#4 

रविचंद्रन अश्विन (5/77 बनाम इंग्लैंड, 2024)

रविचंद्रन अश्विन ने 106 टेस्ट में 24.00 की औसत के साथ 537 विकेट लिए थे। उन्होंने 2024 में धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 100वां टेस्ट खेला था। उस मुकाबले में अश्विन ने कुल 9 विकेट चटकाए थे। इंग्लिश टीम की दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 77 रन देते हुए 5 विकेट लिए थे। भारत ने उस मैच को पारी और 64 रन से जीता था।

#5 

मिचेल स्टार्क (6/9 बनाम वेस्टइंडीज, 2025)

स्टार्क ने अपने 100वें टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ घातक गेंदबाजी की। उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी में 32 रन देते हुए सिर्फ 1 विकेट लिया था। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 7.3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 9 रन देते हुए 6 विकेट लिए। किंग्स्टन के सबीना पार्क स्टेडियम में उन्होंने दूसरी पारी में मिकाइल लुइस, जॉन कैंपबेल, केवलन एंडरसन, ब्रैंडन किंग, शाई होप और जेडन सील्स के विकेट लिए।