
तमिलनाडु: लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिसकर्मी ने पहना "कोरोना हेलमेट"
क्या है खबर?
हर दिन कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से पूरे भारत में लॉकडाउन है। लेकिन कुछ राज्यों के "बेहद ही स्मार्ट लोग" इसको नजरअंदाज कर रहे हैं।
ऐसे में उन राज्यों की पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती बरत रही है तो कहीं अनूठे तरीके से लोगों को जागरूक कर रही है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने "कोरोना हेलमेट" पहनकर लोगों को जागरूक किया।
मामला
कहां का है यह मामला?
यह मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का है, जहां की पुलिस "कोरोना हेलमेट" पहने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, चेन्नई के गौतम नामक आर्टिस्ट ने यह हेलमेट तैयार किया है।
दरअसल, यहां लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर निकल रहे हैं। ऐसे में पुलिस इस हेलमेट को पहनकर लोगों को वायरस से होने वाले खतरों के बारे में बता रही है और घर पर रहने की अपील कर रही है।
बयान
पुलिस की मदद करने के लिए गौतम ने तैयार किया हेलमेट
ANI के अनुसार, आर्टिस्ट गौतम ने बताया कि कई लोग कोरोना वायरस की स्थिति को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जबकि, पुलिसकर्मी 24 घंटे काम कर रहे हैं ताकि लोग घर से न निकलें और कोरोना वायरस के खतरे से सुरक्षित रह सकें।
केंद्र सरकार के साथ पुलिस भी इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कोशिश कर रही है। ऐसे में गौतम ने विचार करके यह हेलमेट तैयार किया और पुलिस को सौंप दिया।
पुलिसकर्मी का बयान
"कोरोना हेलमेट" से प्रभावित होते हैं लोग
सेवा में लगी पुलिस ने बताया कि हेलमेट लोगों को जागरूक करने में मददगार साबित हो रहा है।
इस बारे में कोरोना हेलमेट पहनने वाले पुलिसकर्मी राजेश बाबू ने कहा कि इससे लोगों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, क्योंकि जब वह ये हेलमेट पहनते हैं तो लोगों को शायद कोरोनो वायरस का विचार आता होगा। विशेषकर बच्चे इससे ज्यादा आकर्षित होते हैं।
बता दें कि गौतम ने कोरोना हेलमेट एक टूटे हुए हेलमेट और कागज से तैयार किया है।
ट्विटर पोस्ट
"कोरोना हेलमेट" पहने हुए पुलिसकर्मी
Tamil Nadu: Police in Chennai has been creating awareness among the people about the importance of them staying at home amid #CoronavirusLockdown by making a police personnel wear a helmet designed to look like Coronavirus. The helmet has been designed by a local artist Gowtham. pic.twitter.com/LlxrUYfihX
— ANI (@ANI) March 28, 2020
वायरल तस्वीरें
हेलमेट पहने पुलिसकर्मी की तस्वीरें वायरल
"कोरोना हेलमेट" पहने पुलिसकर्मी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिसको देखकर लोग विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं।
कोई रिप्लाई करके यह लिख रहा है कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का यह बेस्ट तरीका है तो वहीं, कुछ का कहना है कि इस पुलिसवाले को मेडल देना चाहिए।