LOADING...
पटना: फिल्मी स्टाइल में गैंगस्टर की हत्या, अस्पताल में घुसे बदमाशों ने मारी गोली; देखें वीडियो
पटना के एक अस्पताल में दिनदहाड़े गैंगस्टर की हत्या कर दी गई

पटना: फिल्मी स्टाइल में गैंगस्टर की हत्या, अस्पताल में घुसे बदमाशों ने मारी गोली; देखें वीडियो

लेखन आबिद खान
Jul 17, 2025
03:39 pm

क्या है खबर?

बिहार की राजधानी पटना में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब दिनदहाड़े पटना के एक अस्पताल में हथियारों से लैस 5 बदमाशों ने कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि 5 बदमाश फिल्मी स्टाइल में अस्पताल के वार्ड में घुसे और वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार भी हो गए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें घटना का वीडियो

घटना

पैरोल पर बाहर था गैंगस्टर चंदन

यह घटना पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल की है। यहां के कमरा नंबर 209 में कुख्यात गैंगस्टर चंदन मिश्रा भर्ती था। चंदन फिलहाल आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और 15 दिनों के लिए पैरोल पर बाहर आया था। पैरोल पर ही तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना सुबह 7:15 बजे के आसपास की बताई जा रही है, जब चंदन सो रहा था।

गैंगस्टर

कौन था चंदन मिश्रा?

चंदन मिश्रा बक्सर का रहने वाला था और बड़ा गैंगस्टर था। बक्सर में उसने शेरू के साथ मिलकर कई वारदातों को अंजाम दिया था। उसके ऊपर 10 से ज्यादा हत्या के आरोप हैं। उसे एक मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी और 12 सालों से जेल में था। बाद में चंदन का शेरू से विवाद हो गया और शेरू ने अलग गैंग बना ली। पुलिस ने बताया कि इसी गैंगवार में चंदन की हत्या हुई है।