देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम, 54 दिनों में सात रुपये से अधिक बढ़े
देश में पांच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव परिणामों की घोषणा के एक दिन बाद यानी 4 मई से शुरू हुआ पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सिलसिला नहीं थम रहा है। तब से लेकर शनिवार तक बीते 54 दिनों में दामों में 30 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। इस अवधि में पेट्रोल के दाम 7.71 रुपये और डीजल 7.92 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए हैं। इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है।
शनिवार को भी हुआ डीजल-पेट्रोल के दामों में इजाफा
तेल कंपनियों ने शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 98.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं। इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 104.22 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.16 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। देश में पांच महानगरों में ईंधन की यह सबसे अधिक कीमत है।
अन्य महानगरों में यह है पेट्रोल-डीजल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के दामों में ताजा बढ़ोतरी के बाद चेन्नई में पेट्रोल 99.18 रुपये और डीजल 93.22 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल के दाम 97.99 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 91.49 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए है। इसके अलावा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में पेट्रोल की कीमत 101.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.98 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
10 राज्यों में 100 रुपये से ऊपर पहुंचे पेट्रोल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार होती बढ़ोतरी के कारण देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल ने 100 रुपये प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर लिया है। इनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, लद्दाख और बिहार शामिल है। शनिवार को हुई बढ़ोतरी के बाद बिहार की राजधानी पटना में एक लीटर पेट्रोल के दाम 99.80 रुपये से बढ़कर 100.14 रुपये पर पहुंच गए है।
इन महानगरों और शहरों में 100 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल
देश में इस समय मुंबई, रत्नागिरी, परभणी, औरंगाबाद, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बांसवाड़ा, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, गुंटूर, काकीनाडा, चिकमगलूर, शिवमोग्गा, हैदराबाद, लेह, पटना, कालाहांडी, सेलम और तिरुवनंतपुरम में एक लीटर पेट्रोल 100 रुपये से अधिक में बिक रहा है। इससे आम आदमी खासा त्रस्त है।
पेट्रोल-डीजल के दामों में 72 दिन से नहीं आई गिरावट
देश में पेट्रोल और डीजल के दामों में बीते 72 दिनों से गिरावट दर्ज नहीं की गई है। पिछली बार 15 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई थी। उस दिन पेट्रोल 15 पैसे प्रति लीटर और डीजल 14 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। उस दौरान पटना में पेट्रोल की कीमत 92.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.96 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचा था, लेकिन उसके बाद से कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है।
कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण बढ़ रहे दाम
देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी का प्रमुख कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा होना है। शुक्रवार को भी कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है। इसके साथ ही कच्चे तेल की कीमतें 2018 के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत शुक्रवार को 0.82 के इजाफे के साथ 76.18 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई है। इससे शनिवार को कीमतों में इजाफा हुआ है।
अधिक टैक्स भी है बढ़ती कीमतों का कारण
पेट्रोल-डीजल के दाम अधिक होने के पीछे केंद्र और राज्य सरकार के टैक्स भी बड़ा कारण है। 1 जून के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल पर 34.8 प्रतिशत टैक्स केंद्र सरकार और 23.08 प्रतिशत राज्य सरकार का है। इसी तरह डीजल पर केंद्र सरकार 37.24 प्रतिशत और राज्य सरकार 14.68 प्रतिशत टैक्स वसूल रही है। ऐसे में साफ है कि सरकार के टैक्सों की अधिकता के कारण भी दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है।