रांची: फिर बिगड़ी लालू प्रसाद यादव की तबीयत, देखरेख के लिए RIMS पहुंची बेटी
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत गुरुवार शाम अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में भर्ती कराया गया है। RIMS प्रशासन और डॉक्टरों की पूरी टीम उनके स्वास्थ्य पर पैनी नजर बनाए हुए है। इधर, पिता की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर बेटी मीसा भारती RIMS पहुंच गई है और उनकी देखभाल में जुटी हैं।
गुरुवार शाम अचानक बिगड़ी लालू यादव की तबीयत
RIMS निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने बताया लालू यादव की तबीयत स्थिर है और दिल्ली AIIMS के विशेषज्ञ डॉक्टरों से भी टीम लगातार संपर्क में है। उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर कई टेस्ट कराए गए हैं। कुछ जांच की रिपोर्ट आ चुकी है, तो कुछ रिपोर्ट आनी बाकी है। डॉक्टरों ने बताया कि निमोनिया और लंग्स में संक्रमण मिलने के बाद उनका एक्स-रे भी कराया गया तथा उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है।
तबीयत बिगड़ने के बाद बढ़ी लालू परिवार की चिंता
इंडिया टुडे के अनुसार लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की सूचना के बाद उनके परिवार की चिंता बढ़ गई। इसको देखते हुए उनकी बेटी मीसा भारती सबसे पहले RIMS पहुंची और सीधे पेइंग वार्ड में पिता से मिलने के लिए पहुंच गईं। इस दौरान उनके चेहरे पर चिंता साफ नजर आ रही थी। इसी तरह पत्नी राबड़ी देवी और बेटा तेजस्वी यादव की चार्टर प्लेन से रांची के लिए रवाना हो गए हैं। RJD सांसद भी उनसे मिलने पहुंचे हैं।
स्वास्थ्य को लेकर पैरोल के लिए याचिका दायर करने पर विचार
बता दें कि लालू प्रसाद पहले से ही करीब एक दर्जन गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। उनकी किडनी भी 25 से 30 फीसदी ही काम कर रही है। इसके अलावा उन्हें शुगर की भी शिकायत है। ऐसे में लालू प्रसाद के अधिवक्ता झारखंड हाईकोर्ट में उनके समुचित इलाज को लेकर पैरोल देने के लिए याचिका दायर करने पर विचार कर रहे हैं। इसके बाद याचिका दायर की जाएगी। यदि उन्हें पैरोल मिलती है तो उनके लिए राहत की बात होगी।
चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं लालू
बता दें लालू यादव को चारा घोटाले के तीन विभिन्न मामलों में CBI की विशेष अदालत ने 14 साल की जेल की सजा सुनाई थी। हालांकि, जेल जाने के बाद वह कई बार बीमार होने के कारण इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती रहे थे, लेकिन उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद 23 दिसंबर, 2017 से अदालत के आदेश पर उनका न्यायिक हिरासत के बीच RIMS में इलाज चल रहा है।