Page Loader
RJD नेता तेजस्वी यादव की जिला कलक्टर को की गई फोन कॉल वायरल

RJD नेता तेजस्वी यादव की जिला कलक्टर को की गई फोन कॉल वायरल

Jan 21, 2021
04:30 pm

क्या है खबर?

बिहार विधानसभा चुनाव में कांटे की टक्कर के बाद हार झेलने वाले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनमत हासिल करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बुधवार को वह राजधानी पटना में TET पास शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ खड़े हुए नजर आए। उन्होंने अभ्यर्थियों के सामने ही पटना कलक्टर को फोन लगाया और उन्हें आंदोलन की इजाजत देने की मांग की। इस बातचीत की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

प्रकरण

गर्दनीबाग में धरना देने पहुंचे थे शिक्षक अभ्यर्थी

बता दें कि प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरी करने की मांग को लेकर सैंकड़ों TET पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने मंगलवार को गर्दनीबाग में एकत्र होकर प्रदर्शन किया था। दोपहर बाद अभ्यर्थियों ने धरना स्थल के गेट पर आकर नारेबाजी शुरू कर दी थी। इसको लेकर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था। इसमें एक दर्जन से अधिक अभ्यर्थी घायल हो गये थे। जिन्हें गर्दनीबाग अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

समर्थन

शिक्षक अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव

पुलिस के लाठीचार्ज के बाद शिक्षक अभ्यर्थी इको पार्क में धरना-प्रदर्शन दे रहे थे। बुधवार को RJD नेता तेजस्वी यादव भी वहां पहुंच गए। उनके पहुंचते ही अभ्यर्थियों में जोश आ गया और उन्होंने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले आंदलनकारियों की बातें सुनीं फिर उनके समर्थन में अधिकारियों से बात करने का निर्णय किया। इसके बाद उन्होंने वहीं से मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और पटना कलक्टर से फोन पर बात की।

वायरल

पटना कलक्टर से की गई बात का वीडियो हुआ वारयल

तेजस्वी यादव द्वारा पटना कलक्टर चंद्रशेखर सिंह से फोन पर की गई बात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में तेजस्वी यादव बोल रहे हैं, 'नमस्कार DM साहब। क्या शिक्षक अभ्यर्थियों को दैनिक आधार पर आंदोलन की अनुमति लेनी होगी। इन पर लाठीचार्ज किया गया और इनका खाना फेककर भगा दिया गया है। कुछ मेरे साथ इको पार्क में हैं और सभी चाहते हैं कि उन्हें विरोध की अनुमति दी जाए।'

स्थिति

तेजस्वी यादव को नहीं पहचान पाए कलक्टर

वीडियो में तेजस्वी कहते हैं, 'मैं सभी अभ्यर्थियों के मांग के अनुसार उन्हें विरोध की अनुमति देने वाला आवेदन आपको व्हाट्सऐप पर भेज रहा हूं।' इस पर कलक्टर ने कहा कि ठीक है वे दिखवा लेंगे तो तेजस्वी यादव ने पूछ लिया कब?, इस पर कलक्टर भड़क गए और कहा कि क्या अब वे उनसे हिसाब मांगेंगे। इसके बाद तेजस्वी ने कहा, 'हम तेजस्वी यादव बोल रहे हैं DM साहब।' इस पर कलक्टर ने कहा, 'अच्छा, सर-सर ठीक है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें तेजस्वी यादव द्वारा कलक्टर को की गई कॉल का वीडियो

अनुमति

अभ्यर्थियों को मिली धरना-प्रदर्शन की अनुमति

तेजस्वी यादव के हस्तक्षेप के बाद अभ्यर्थियों को गर्दनीबाग में धरना-प्रदर्शन करने की इजाजत मिल गई। इसके बाद तेजस्वी यादव ने उनके साथ तीन किलोमीटर लंबे मार्च का भी नेतृत्व किया। इसको लेकर तेजस्वी ने ट्वीट किया, 'वादानुसार प्रशासन ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को अनुमति नहीं दी। शाम को उन्होंने इको पार्क पहुंचकर मुख्य सचिव, DGP और DM से बात की और फिर अभ्यर्थियों को अनुमति दे दी गई। इसके बाद वह उन्हें गर्दनीबाग पहुंचा कर आए हैं।'