बिहार: गैंगरेप के बाद मूक-बधिर किशोरी की फोड़ी आंखें, तीन आरोपी गिरफ्तार
क्या है खबर?
देश में महिलाएं आए दिन दरिंदगी का शिकार हो रही हैं।
बुधवार को बिहार के मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र में एक 15 वर्षीय मूक-बधिर (जो न सुन सके, न बोल सके) किशोरी के साथ हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है।
यहां कुछ युवकों ने किशोरी से न केवल गैंगरेप किया, बल्कि पहचान छिपाने के लिए उसकी दोनों आंखें फोड़ दी। हालांकि, पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण
बकरियों के लिए चारा लेने गई किशोरी को बनाया हवस का शिकार
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, हरलाखी थानाप्रभारी प्रेमलाल पासवान ने बताया कि पीड़िता मंगलवार सुबह बकरियों के लिए चारा लेने के लिए अन्य बच्चों के साथ पश्चिम नदी के उस पार पर गई थी। उस दौरान आरोपी उसे पकड़कर गेहूं के खेत में ले गए और गैंगरेप किया।
इसके बाद आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए किसी नुकीली वस्तु से उसकी दोनों आंखों पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे लहुलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
सूचना
साथ गए बच्चों में से एक ने दी परिजनों को सूचना
थानाप्रभारी पासवान ने बताया कि किशोरी को घायलावस्था में देखकर उसके साथ एक बच्चे ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और किशोरी को घायलावस्था में उमगांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
वहां चिकित्सकों ने किशोरी की गंभीरावस्था को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसके बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रैफर कर दिया। जहां किशोरी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
आरोप
परिजनों ने गांव के ही युवकों पर लगाया आरोप
पीड़िता के भाई ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को उसकी मूक-बधिर बहन बकरियों का चारा लेने गई थी। सुबह लगभग 9 बजे पड़ोस की लड़की ने उसे घटना की जानकारी दी।
वह मौके पर पहुंचा तो गांव का ही 20 वर्षीय युवक दौड़ता हुआ आ रहा था। उसके कपड़ों पर खून लगा था।
जब वह मौके पर पहुंचे तो उसकी बहन घायल अवस्था में बेहोश पड़ी थी। उसकी आंखों से खून बह रहा था।
कार्रवाई
परिजनों की शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
थानाप्रभारी पासवान ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर गैंगरेप और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
इसके अलावा शक के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि किशोरी की एक आंख पूरी तरह से खराब हो गई है, जबकि दूसरी का उपचार जारी है। उपचार के बाद ही पता चल पाएगा कि उसकी एक आंख बच पाएगी या नहीं।
पुरानी घटना
दो सप्ताह में हुई पांचवीं घिनौनी वारदात
पिछले दो सप्ताह में महिलाओं से दरिंदगी की यह पांचवीं वारदात है। 3 जनवरी को बदायूं में एक मंदिर के महंत सहित तीन आरोपियों ने एक अधेड़ महिला की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी थी।
गत गुरुवार को चतरा में तीन युवकों ने 50 वर्षीय विधवा महिला से गैंगरेप कर उसके निजी अंगों में स्टील का गिलास डाल दिया था।
इसी तरह गत शनिवार को मध्य प्रदेश के सीधी जिले में विधवा महिला से गैंगरेप किया किया गया था।
जानकारी
दुष्कर्म के बाद की किशोरी की हत्या
गत सोमवार को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक दुकानदार ने बिस्किट लेने आई 13 वर्षीय किशोरी का बहला-फुसलाकर पहले तो रेप किया और फिर अपनी पत्नी की मदद से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।