Page Loader
तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक विधेयक लाएगी सरकार, MSP पर भी विचार
तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक विधेयक लाएगी सरकार

तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक विधेयक लाएगी सरकार, MSP पर भी विचार

Nov 23, 2021
10:10 am

क्या है खबर?

केंद्र सरकार अपने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए अलग-अलग तीन विधेयकों की बजाय केवल एक विधेयक लेकर आएगी। सरकारी सूत्रों ने NDTV को बताया कि ये विधेयक तैयार किया जा रहा है और अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से मंजूरी मिलना बाकी है। सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की किसानों की मांग पर भी गौर कर रही है और विचार किया जा रहा है कि ये गारंटी गाइडलाइंस के तौर पर दी जाए या इसे वैधानिक रूप दिया जाए।

रिपोर्ट

कृषि कानूनों के तहत बनाए गए सभी बोर्ड और दफ्तर होंगे बंद

सूत्रों ने बताया कि प्रस्तावित विधेयक में कृषि कानूनों के तहत बनाए गए सभी बोर्ड्स को बंद करने का प्रावधान किया जाएगा और उनके द्वारा लिए गए सभी फैसले अमान्य हो जाएंगे। इसके अलावा कानूनों के तहत बनाए गए दफ्तर भी बंद किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने से पहले जिन छह महीनों में ये तीनों कानून प्रभावी थे, उनमें कुछ राज्यों ने इन पर काम शुरू कर दिया था और ये दफ्तर उसी दौरान खोले गए थे।

पृष्ठभूमि

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को किया था कानूनों को वापस लेने का ऐलान

बता दें कि किसानों के कड़े विरोध और लगभग एक साल के किसान आंदोलन को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। अपने ऐलान में उन्होंने देश से माफी भी मांगी थी और संसद के अगले सत्र में कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की थी। उन्होंने आंदोलनकारी किसानों से वापस अपने घर लौटने की अपील भी की थी।

किसानों का रुख

अभी आंदोलन वापस नहीं लेंगे किसान, MSP पर अड़े

हालांकि किसान अब भी अपना आंदोलन समाप्त नहीं कर रहे हैं और इसके लिए कानूनों के संसद से रद्द होने का इंतजार करेंगे। इसके अलावा किसान संगठनों का कहना है कि कानूनों को रद्द करवाना उनकी एक मांग थी और अभी MSP पर कानून समेत कई मांगें लंबित हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को खुला पत्र भी लिखा है। MSP की इसी मांग को देखते हुए सरकार इस पर भी विचार कर रही है।

योजन

जारी रहेंगे किसानों के सभी प्रस्तावित कार्यक्रम

किसानों ने कानूनों की वापसी तक अपने सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों को जारी रखने का फैसला भी लिया है। इस कार्यक्रम के तहत 22 नवंबर को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में महापंचायत होगी, वहीं 26 नवंबर को आंदोलन को एक साल होने के मौके पर बड़ी संख्या में किसानों को प्रदर्शनस्थलों पर बुलाया जाएगा। संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने के बाद 29 नवंबर को संसद मार्च भी निकली जाएगी।