कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तमिलनाडु में कल से नाइट कर्फ्यू, रविवार को पूर्ण लॉकडाउन
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक माने जा रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में महामारी की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन काफी तेज गति से उछाल देखने को मिल रहा है।
तमिलनाडु में भी संक्रमण के मामलों में इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए वहां की सरकार ने गुरुवार से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इसी तरह राज्य में प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा।
हालत
तमिलनाडु में मंगलवार को सामने आए 2,731 नए मामले
तमिलनाडु में गत 27 दिसंबर को संक्रमण के महज 605 मामले सामने आए थे और नौ मरीजों की मौत हुई थी। इसके आठ दिन बाद ही यहां संक्रमितों की संख्या में चार गुना से अधिक का इजाफा हो गया है।
मंगलवार को यहां संक्रमण के 2,731 नए मामले सामने आए और नौ मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,55,587 पर पहुंच गई। इनमें से 36,805 की मौत हो चुकी है।
पाबंदी
तमिलनाडु में प्रतिदिन रात 10 से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाइट कर्फ्यू
NDTV के अनुसार, राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने गुरुवार से प्रतिदिन रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
इसके अलावा रविवार यानी 9 जनवरी को पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जाएगा। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी गतिविधियां बंद रहेगी।
सार्वजनिक परिवहर की सुविधा की बंद रहेगी। हालांकि, लॉकडाउन में सभी रेस्त्रां सुबह 7 से रात 10 बजे होम डिलीवरी कर सकेंगे।
अन्य पाबंदी
शादियों में शामिल हो सकेंगे अधिकतम 100 लोग
महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने अन्य कई पाबंदियां भी लागू की है। इसके तहत राज्य में शुक्रवार, शनिवार और रविवार को लोगों को धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति नहीं होगी।
इसी तरह शादियों में अधिकतम 100 और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
इसके अलावा राज्य में पोंगल पर होने वाले सभी प्रकार के निजी और सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई है। उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी।
निर्देश
सभी कलक्टरों को दिए मछली और सब्जी मंडी को शिफ्ट करने के निर्देश
सरकार ने सभी कलक्टरों को मछली और सब्जी मंडियों को शिफ्ट करने के आदेश दिए हैं। हालांकि, लोगों को समुद्र तटों पर टहलने की अनुमति दी गई है।
इसके अलावा राज्य में सभी प्रकार की मनोरंजन गतिविधियों और मनोरंजन पार्कों को भी बंद कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेजों को छोड़कर अन्य सभी स्कूल, कॉलेज और तकनीकी संस्थान बंद किए गए हैं। बसों और ट्रेनों का संचालन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ होगा।
जानकारी
उद्योग और IT कंपनियों को दी काम करने की अनुमति
सरकार ने सभी विनिर्माण गतिविधि और IT कंपनियों को कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के साथ कार्य करने की अनुमति दी है। हालांकि, IT कंपनियों को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए प्रोत्साहित करने को भी कहा गया है।
संक्रमण
भारत में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 58,097 नए मामले सामने आए और 534 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
गत 28 दिसंबर को 9,000 मामले आए थे। ऐसे में नौ दिनों में ही संक्रमण के मामलों में छह गुना इजाफा हो गया है।
देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,50,18,358 हो गई है। इनमें से 4,82.551 की मौत हुई है।
देश में अब तक ओमिक्रॉन के 2,135 मामले सामने आ चुके। तमिलनाडु में इसके 121 मामले आ चुके हैं।