कोरोना वायरस: घटते मामलों के साथ राज्यों ने दी लॉकडाउन में ढील, जानिए राज्यवार स्थिति
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के जूझने के बाद अब देश में संक्रमण के मामलों में कमी आने लगी है। देश ने पिछले 24 घंटों में 1,00,636 नए मामले सामने आए और 2,427 मरीजों की मौत हुई है। यह पिछले 61 दिनों में सबसे कम संख्या है। इसके साथ अब कई राज्यों ने लॉकडाउन में ढील देना शुरू कर दिया है। यहां जानते हैं कि किस-किस राज्य में क्या ढील दी है और वहां संक्रमण के वर्तमान हालात क्या हैं?
दिल्ली में ऑड-ईवन आधार पर खुलेंगे बाजार, शुरू हुआ मेट्रो का संचालन
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जहां एक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन को 14 जून तक के लिए बढ़ाया है, वहीं पाबंदियों में ढील देना भी शुरू किया गया है। अब मॉल, बाजार और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स ऑड-ईवन आधार पर सुबह 10 से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। इसी तरह निजी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे। इसके अलावा एक महीने से बंद चल रही मेट्रो सेवा भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू हो गई।
दिल्ली में इस सेवाओं पर अभी भी जारी रहेगी पाबंदी
दिल्ली में भले ही बाजार और मेट्रो के संचालन की छूट दे दी गई है, लेकिन जिम, स्पा, सलून, एंटरटेनमेंट पार्क, वाटर पार्क, पब्लिक पार्क-गार्डन, असेंबली हॉल, ऑडिटोरियम, साप्ताहिक बाजार, कोचिंग संस्थान, सिनेमा, रेस्टोरेंट और बार, बार्बर शॉप, ब्यूटी पार्लर, स्विमिंग पूल आदि बंद रहेंगे।
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति
बता दें दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को संक्रमण के महज 381 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,29,244 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 24,591 लोगों की मौत हो चुकी है और 13,98,764 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए। सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 5,889 पर आ गई है।
महाराष्ट्र में पांच प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी रेट वाले शहर हुए अनलॉक
महाराष्ट्र सरकार ने पिछले दिनों लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ाने का फैसला किया था, लेकिन अब सोमवार से पाबंदियों में ढील देना शुरू कर दिया है। सरकार ने अब पांच प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी रेट और 25 प्रतिशत से कम ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता वाले शहरों को अनलॉक करने का निर्णय किया है। हालांकि, इन इलाकों में अभी भी सार्वजनिक कार्यक्रम, खेल और शैक्षणिक गतिविधियों सहित धार्मिक स्थलों को खोलने पर पाबंदी जारी रहेगी।
मुंबई में फिर से खुले रेस्टोरेंट और सार्वजनिक स्थल
इधर, सरकार ने मुंबई में गैर-जरूरी सामान बेचने वाले रेस्तरां, दुकानें और सार्वजनिक स्थलों को फिर से खोल दिया है। हालांकि, मॉल, थिएटर और मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे, जबकि लोकल ट्रेनों में आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोग ही यात्रा कर सकेंगे। बसें पूरी क्षमता से चलेंगी।
महाराष्ट्र में यह है कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात
बता दें कि महाराष्ट्र में भी संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है। राज्य में रविवार को संक्रमण के 12,557 नए मामले सामने आए हैं और 618 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 58,31,718 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 1,00,130 लोगों की मौत हो चुकी है और 55,43,263 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए। सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 1,88,384 पर आ गई है।
उत्तर प्रदेश के चार और जिलों में हटाया गया कोरोना कर्फ्यू
उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार से राज्य के चार जिले वाराणसी, मुजफ्फरनगर, गौतम बौद्ध नगर और गाजियाबाद में कोरोना कर्फ्यू हटा दिया है। इसके साथ ही राज्य में अब 71 जिलों से कोरोना कर्फ्यू हट गया है। इन सभी जिलों में सक्रिय मामले 600 से नीचे आ गए हैं। यहां अब केवल मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर और गोरखपुर में ही कर्फ्यू लागू है। कर्फ्यू मुक्त जिलों में बाजार सप्ताह में पांच दिन सुबह सात से शाम सात बजे तक खुले रहेंगे।
उत्तर प्रदेश में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
उत्तर प्रदेश में रविवार को संक्रमण के 1,037 नए मामले सामने आए हैं और 85 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,98,389 पर पहुंच गई है। इनमें से 21,236 लोगों की मौत गई और वर्तमान में 17,944 सक्रिय मामले हैं।
तमिलनाडु में आंशिक छूट के साथ एक सप्ताह के लिए बढ़ाया लॉकडाउन
तमिलनाडु सरकार ने संक्रमण के मामलों में अपेक्षित गिरावट नहीं आने पर लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि, इस दौरान 11 हॉटस्पॉट जिलों को छोड़कर राज्य के सभी हिस्सों में स्टैंडअलोन किराना स्टोर को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इसी तरह सार्वजनिक परिवहन के रूप में दो यात्रियों के साथ ऑटो और तीन के साथ कैब को भी ई-पास के जरिए चलने की अनुमति दी गई है।
तमिलनाडु में यह है कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात
बता दें कि तमिलनाडु में संक्रमण के मामलों में अपेक्षित कमी नहीं आ रही है। राज्य में रविवार को संक्रमण के 20,421 नए मामले सामने आए हैं और 434 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,37,233 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 27,005 लोगों की मौत हो चुकी है और 19,65,939 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए। सक्रिय मामलों की संख्या गिरकर 2,44,289 पर आ गई है।
हरियाणा में राहतों के साथ बढ़ाया लॉकडाउन
हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ाने का ऐलान किया है, लेकिन कई तरह की ढील भी दी है। यहां कॉर्पोरेट कार्यालयों 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ खुल सकते है। मॉल सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुल सकते हैं और इसी अवधि के दौरान रेस्तरां और बार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर सकते हैं। इसी तरह धार्मिक स्थलों पर एक बार में 21 लोगों के जाने की अनुमति दी गई है।
हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
हरियाणा में रविवार को संक्रमण के 654 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,62,291 पर पहुंच गई है। इनमें से 8,712 लोगों की मौत गई और वर्तमान में 9,097 सक्रिय मामले हैं।
छत्तीसगढ़ में एक जून से अनलॉक हुए 26 जिले
छत्तीसगढ़ सरकार ने 28 जिलों को एक जून से अनलॉक कर दिया है। हालांकि, यहां व्यावसायिक संस्थान शाम छह बजे तक ही खुल सकते हैं। इसी तरह सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थान, सिनेमा हाल, माल, सुपर बाजार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल रहे हैं। राज्य में रविवार को पूर्ण लाकडाउन जारी है। यहां रविवार को सामने आए 999 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 9,80,575 पर पहुंच गई है। इनमें से 13,217 की मौत हो चुक है।
मध्य प्रदेश सरकार ने पाबंदियों के साथ दी लॉकडाउन में ढील
मध्य प्रदेश सरकार ने कुछ शर्तो के साथ एक जून से अनलॉक लागू कर दिया है। राज्य में ये शर्तें 15 जून तक जारी रहेगा। हालांकि, रात का कोरोना कर्फ्यू और शनिवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक का संपूर्ण कर्फ्यू जारी है। यहां रविवार को 735 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7,85,196 पर पहुंच गई है। इनमें से 8,337 की मौत हो गई। इसी तरह सक्रिय मामलों की संख्या 10,103 पर आ गई है।
सिक्किम, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश ने 14 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन
सिक्किम ने लॉकडाउन को 14 जून तक बढ़ा दिया है, लेकिन इसने किराने की दुकानों और सब्जी की दुकानों के समय में दो घंटे की ढील दी है। कर्नाटक सरकार ने भी राज्यव्यापी तालाबंदी को एक सप्ताह के लिए 14 जून तक बढ़ा दिया है। हिमाचल प्रदेश ने भी अपने कोरोना प्रेरित कर्फ्यू को 14 जून तक बढ़ा दिया। इस बीच केरल सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों को कम करने के लिए कुछ प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है।