कोरोना: कम होते मामलों के बीच इन राज्यों ने दी पाबंदियों में राहत
कई राज्यों में कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार धीमी हुई है और हालात सुधरने लगे हैं। इसके चलते राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली से लेकर तमिलनाडु तक अलग-अलग राज्य धीरे-धीरे पाबंदियां हटाने लगे हैं ताकि रोजमर्रा की जिंदगी को दोबारा पटरी पर लाया जा सके। हालांकि, गोवा आदि राज्यों में अभी भी लॉकडाउन जारी है। आइये, एक नजर उन राज्यों पर डालते हैं, जहां प्रतिबंध कम किए जा रहे हैं।
दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से हट रहीं पाबंदियां
कोरोना के दैनिक मामलों और मौतों में आई गिरावट के चलते केजरीवाल सरकार ने बीते सोमवार से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से राहतें दी जा रही हैं और सोमवार से यहां 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके अलावा बाजार और मॉल्स में ऑड-ईवन के आधार पर दुकानें खुलने और 50 फीसदी क्षमता के साथ निजी कार्यालयों के संचालन की भी अनुमति दे दी गई है।
महाराष्ट्र में पांच चरणों में हटेंगी पाबंदियां
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश के सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ने पाबंदियां हटाने के लिए पांच-स्तरीय अनलॉक प्लान का ऐलान किया है। इसके तहत पॉजीटिविटी रेट और अस्पतालों में ऑक्सीजन बिस्तरों की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग जिलों से पाबंदियां हटाई जाएंगी और हर गुरुवार को स्थिति की समीक्षा होगी। जिन जिलों में सबसे कम मामले होंगे, वहां सबसे ज्यादा राहतें दी जाएंगी। अभी मुंबई लोकल ट्रेनों के संचालन की इजाजत नहीं दी गई है।
गुजरात में दुकानें खोलने की अनुमति मिली
गुजरात में भी हालात सुधरने लगे हैं और सरकार ने 4 जून से दुकानों खोलने की छूट दे दी है। सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खुल सकती हैं। 7 जून से ऑफिसों में बिना किसी पाबंदियों के कर्मचारी आ सकेंगे।
तमिलनाडु में लॉकडाउन बढ़ा, लेकिन पाबंदियां कम होंगी
राज्य सरकार ने तमिलनाडु में लॉकडाउन को 14 जून तक आगे बढ़ा दिया है, लेकिन राजधानी चेन्नई समेत 27 जिलों से कई पाबंदियां हटा ली गई हैं। हालांकि, मामलों की संख्या को देखते हुए कोयंबटूर, निलगिरी, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, करुर, नमक्कल, तंजावुर, तिरुवरूर, नागापट्टिनम और मयीलादुथुरई समेत 11 जिलों में अब भी कई प्रतिबंध जारी हैं। गौरतलब है कि तमिलनाडु में कुछ दिनों से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और यह चौथा सर्वाधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है।
बिहार में 8 जून के बाद हटाया जा सकता है लॉकडाउन
बिहार में 8 जून तक लॉकडाउन लागू रहेगा, लेकिन कई पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं। राज्य सरकार ने ऐलान किया कि जरूरी सामानों से जुड़ी दुकानें अब सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक खुली रह सकती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 जून के बाद बिहार में लॉकडाउन हट सकता है, लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस बार जिलाधिकारियों को जिलों में कोरोना की स्थिति देखते हुए पाबंदियां लागू करने अधिकार दिया जा सकेगा।
पश्चिम बंगाल में 15 जून से खुल सकते हैं शॉपिंग मॉल्स
पश्चिम बंगाल में वो रेस्टोरेंट शाम को तीन घंटे तक खुल सकेंगे, जिनके कर्मचारियों को वैक्सीन लग चुकी है। इसके अलावा राज्य सरकार 15 जून से 25 फीसदी क्षमता के साथ शॉपिंग मॉल्स भी खोलने की इजाजत देने पर विचार कर रही है।
उत्तर प्रदेश में भी कम हुईं पाबंदियां
कोरोना के कम होते मामलों के साथ उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में भी ढील मिल रही है। राज्य सरकार ने 1 जून से उन जिलों से कई पाबंदियां हटा दी हैं, जहां सक्रिय मामलों की संख्या 600 से कम है। इन जिलों में सप्ताह के कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक बाजार खुल सकेंगे। हालांकि, वीकेंड लॉकडाउन पहले की तरह जारी रहेगा और इस दौरान सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया जाएगा।
राजस्थान में कई जगहों पर कमर्शियल गतिविधियों की अनुमति
राजस्थान सरकार ने उन जगहों पर कुछ कमर्शियल गतिविधियों की अनुमति दे दी है, जहां पॉजीटिविटी रेट 10 प्रतिशत और ऑक्सीजन समेत दूसरे जरूरी मेडिकल उपकरणों का इस्तेमाल 60 प्रतिशत से कम है। इसके अलावा एक चौथाई क्षमता के साथ निजी कार्यालयों को संचालन की छूट दे दी गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 10,000 से कम होने तक शुक्रवार शाम से लेकर मंगलवार सुबह तक वीकेंड लॉकडाउन जारी रहेगा।
देश में क्या है संक्रमण की स्थिति?
भारत में कुछ दिनों से हालात सुधर रहे हैं और कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है। बीते दिन की बात करें तो देश में कोरोना के 1,14,460 नए मामले सामने आए और 3,677 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,88,09,339 हो गई है। इनमें से 3,,46,759 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 14,77,799 रह गई है।