ओमिक्रॉन: केंद्र ने जारी की 8 लक्षणों की सूची, राज्यों को दिए टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
क्या है खबर?
देश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण ने सरकार को चिंतित कर दिया है। प्रतिदिन मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है।
ऐसे में शुक्रवार को केंद्र सरकार ने फिर से सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।
इसके साथ सरकार ने संदिग्ध मामलों की पहचान के लिए आठ लक्षणों की सूची भी जारी की है और RT-PCR टेस्ट में देरी होने पर रैपिड एंटीजन टेस्ट करने को कहा है।
चिंता
सरकार ने संक्रमण के बढ़ते मामलों पर जताई चिंता
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर प्रतिदिन बढ़ते मामलों पर चिंता जताई।
मंत्रालय ने पत्र में टेस्टिंग में तेजी लाने और RT-PCR टेस्ट में लगने वाले अधिक समय की समस्या से बचने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट भी करने को कहा।
इसी तरह सरकारों को लोगों को स्व-परीक्षण किट का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा है।
जानकारी
RT-PCR टेस्ट में लगता है पांच से आठ घंटे का समय
बता दें कि RT-PCR टेस्ट की प्रक्रिया लंबी होती है और इसका परिणाम आने से में पांच से आठ घंटे का समय लगता है। ऐसे में कोरोना वायरस से संक्रमितों का जल्दी पता लगाने में रैपिड एंटीजन टेस्ट बड़ा ही कारगर साबित होता है।
लक्षण
स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए इन आठ लक्षण वाले लोगों की जांच के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय ने पत्र में कहा कि खांसी, सिरदर्द, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, बदन दर्द, स्वाद की कमी, थकान और दस्त के साथ बुखार वाले किसी भी व्यक्ति को पुष्टि नहीं होने तक कोरोना संदिग्ध माना जाना चाहिए। ऐसे में राज्यों को इन सभी लक्षणों वाले लोगों की आवश्यक रूप से जांच करनी चाहिए।
मंत्रालय ने कहा कि ऐसे लक्षण वाले लोगों की जांच रिपोर्ट में देरी होने पर उन्हें आवश्यक रूप से आइसोलेट किया जाना चाहिए।
बजट
केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत बजट का करें इस्तेमाल
पत्र में लिखा है कि अभी तक देश में 3,117 मॉलिक्यूलर टेस्टिंग प्रयोगशालाओं का एक नेटवर्क है, जिसमें 2014 RTPCR, 941 TrueNat, 132 CBNAAT और 30 अन्य टेस्टिंग प्लेटफॉर्म हैं। मॉलिक्यूलर टेस्टिंग क्षमता प्रति दिन 20 लाख से अधिक है। ऐसे में राज्यों को मौजूदा क्षमता का इस्तेमाल करते हुए टेस्टिंग को बढ़ाना चाहिए।
इसके अलावा टेस्टिंग उपकरणों की खरीद में तेजी लाने के साथ केंद्र द्वारा स्वीकृत बजट का इस्तेमाल करते हुए BSL-2 प्रयोगशाला भी स्थापित करनी चाहिए।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थित
बता दें कि देश में 26 दिसंबर से संक्रमण के मामलों में प्रतिदिन उछाल देखने को मिल रहा है।
देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 16,764 नए मामले सामने आए और 220 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,48,38,804 हो गई है। इनमें से 4,81,080 लोगों की मौत हुई है।
इसी तरह ओमिक्रॉन के 1,270 मामले सामने आ चुके हैं। 450 मामलों के साथ महाराष्ट्र पहले पायदान पर है।