LOADING...
लंबी नहीं चलेगी कोरोना की तीसरी लहर, अगले 4-6 सप्ताह अहम- कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री
लंबी नहीं चलेगी कोरोना की तीसरी लहर- कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

लंबी नहीं चलेगी कोरोना की तीसरी लहर, अगले 4-6 सप्ताह अहम- कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री

Jan 05, 2022
06:35 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर लंबी नहीं चलेगी और अगले 4-6 हफ्ते महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, "अगर हम अगले 4-6 सप्ताह सावधान रहते हैं तो इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। दुनियाभर में हमने देखा है कि यह 5-6 सप्ताह में मामले कम होने लगते हैं। यह पहली और दूसरी लहर की तरह लंबी नहीं चलेगी, जो तीन से चार महीने तक चली थीं।"

बयान

फेफड़ों में नहीं जा रहा ओमिक्रॉन- सुधाकर

डॉ सुधाकर ने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट फेफड़ों में नहीं जा रहा है। इसलिए इस बार ऐसे मामले बेहद कम होंगे, जहां ऑक्सीजन, वेंटिलेटर या ICU बिस्तरों की जरूरत पड़ेगी, लेकिन यह उन लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराकें नहीं ली हैं। उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन की दोनों खुराकें लगवाने की अपील की है। बता दें कि देश में कर्नाटक में ओमिक्रॉन के मामले सबसे पहले सामने आए थे।

कोरोना संकट

देश में शुरू हो चुकी है तीसरी लहर

केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट को इस लहर का मुख्य कारण बताते हुए कहा कि दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में सामने आ रहे 75 प्रतिशत नए मामले ओमिक्रॉन के हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हर हफ्ते ओमिक्रॉन मामलों की कुल मामलों में भागेदारी बढ़ती जा रही है।

अनुमान

जल्द चरम पर पहुंचेगी तीसरी लहर- डॉ अरोड़ा

डॉ अरोड़ा ने कहा, "भारत महामारी की तीसरी लहर में दक्षिण अफ्रीका के जैसे हालातों का सामना कर सकता है। इसका कारण है कि भारत में महामारी की हालत वहां जैसी ही है।" उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ्रीका में मामलों की संख्या कम होने लगी है और ज्यादातर संक्रमण के मामले या तो बिना लक्षण वाले हैं या फिर बहुत ही हल्के लक्षण है। इसको देखते हुए भारत में महामारी की तीसरी लहर बहुत जल्द ही चरम पर पहुंच सकती है।"

तीसरी लहर

फरवरी तक लहर चरम पर पहुंचने का अनुमान

इसी बीच तीसरी लहर के चरम को लेकर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ओर से भी एक अध्ययन किया गया है। इसमें विशेषज्ञों ने गणितीय मॉडल के आधार पर अनुमान लगाया है कि भारत में महामारी की तीसरी लहर 3 फरवरी, 2022 तक अपने चरम पर पहुंच सकती है। इसके अलावा विशेषज्ञों ने कहा है कि तीसरी लहर में नए मामलों का बड़ा हिस्सा बिना लक्षण या बहुत हल्के लक्षण वाला होगा। इससे स्वास्थ्य सुविधाओं पर अधिक दबाव नहीं होगा।

कोरोना वायरस

देश में संक्रमण की क्या स्थिति?

भारत में बीते दिन कोरोना के 58,097 नए मामले सामने आए और 534 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,50,18,358 हो गई है। इनमें से 4,82.551 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,14,004 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि बड़े शहरों में ओमिक्रॉन प्रमुखता से फैल रहा है और संक्रमण की रफ्तार थामने के लिए भीड़ से बचा जाना चाहिए।