
तालिबान का कब्जा होने के बाद पहली बार अफगानिस्तान में वैक्सीन भेजेगा भारत
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान के लिए भारत तालिबान की सत्ता वाले अफगानिस्तान में स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन की 10 लाख खुराकें भेजेगा।
पहली खेप में पांच लाख खुराकें भेजी जाएंगी, जो शनिवार शाम तक अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पहुंच जाएंगी। वहीं बाकी पांच लाख खुराकों की दूसरी खेप इसी महीने के दूसरे सप्ताह में भेजी जाएगी।
तालिबान का कब्जा होने के बाद भारत पहली बार अफगानिस्तान में कोरोना वैक्सीन भेज रहा है।
जानकारी
वैक्सीन मैत्री के तहत भेजी जाएंगी खुराकें
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार वैक्सीन मैत्री कार्यक्रम के तहत ये खुराकें अफगानिस्तान भेज रही है। इस कार्यक्रम के तहत भारत सरकार निम्न आय वाले और विकासशील देशों को वैक्सीन की आपूर्ति करती है।
अभी तक इसके तहत बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव, म्यांमार, मॉरीशस, ब्राजील, मोरक्को, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया आदि देशों में वैक्सीनें भेजी जा चुकी हैं।
बता दें कि कोवैक्सिन को बीते साल नवंबर में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी थी।
मदद
अफगानिस्तान में दवाएं भी भेज चुका है भारत
भारत ने पिछले महीने 1.6 मीट्रिक टन जीवन रक्षक दवाइयां अफगानिस्तान में भेजी थी। आपसी बातचीत और मानवीय पहलू के आधार पर भारत ने विशेष विमान से यह मदद भेजी थी।
ये दवाएं WHO के प्रतिनिधियों को सौंपा गई, जिन्होंने काबुल के इंदिरा गांधी शिशु अस्पताल में इनका वितरण किया था।
बता दें कि तालिबान का कब्जा होने के बाद अफगानिस्तान को मिलने वाली अंतरराष्ट्रीय मदद बंद हो चुकी है और वहां संकट गहरा गया है।
मदद
90 से अधिक देशों में वैक्सीन भेज चुका है भारत
पिछले साल जनवरी में वैक्सीन मैत्री की शुरुआत के बाद से भारत 94 देशों और दो संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं को सात करोड़ से अधिक खुराकें भेज चुका है।
हाल ही में सरकार ने संसद को बताया था कि महामारी के शुरू होने के बाद से भारत ने 150 देशों में कोरोना से जुड़ी मेडिकल सहायता भेजी है।
वहीं कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भारत को 50 से अधिक विदेशी सरकारों और निजी कंपनियों से उपकरण और दवाएं मिली थीं।
न्यूजबाइट्स प्लस
दुनियाभर में क्या है वैक्सीनेशन की स्थिति?
ब्लूमबर्ग के अनुसार, अब तक पूरी दुनिया में 9.1 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं। 2.8 अरब खुराकों के साथ चीन वैक्सीनेशन के मामले में सबसे आगे है। यहां की 90 प्रतिशत आबादी को पहली और 86 प्रतिशत आबादी को दोनों खुराकें लग चुकी हैं।
सबसे ज्यादा खुराकें लगाने के मामले भारत दूसरे स्थान पर है और यहां 1.4 अरब खुराकें लगाई चुकी हैं। भारत के बाद यूरोपीय संघ, अमेरिका और ब्राजील का नंबर आता है।