चेन्नई को छोड़ किसी भी जिले में नहीं बची कोरोना वैक्सीन- तमिलनाडु सरकार
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने आज दावा किया कि राज्य के 37 में से 36 जिलों में कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं बची है। उन्होंने कहा कि राज्य के पास अभी केवल 1,060 खुराकें बची हैं जो केवल राजधानी चेन्नई में उपलब्ध हैं और बाकी जिलों के पास एक भी खुराक नहीं है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि केंद्र सरकार ने उनसे इस जानकारी को सार्वजनिक नहीं करने को कहा है।
पिछले दो दिन से कह रहे हमारे पास खुराकें नहीं- सुब्रमण्यम
आज सुबह की गई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुब्रमण्यम ने बताया कि राज्य को अभी तक केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन की 1,11,63,000 खुराकें मिली हैं जिनसे 97,62,957 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पिछले दो दिन से कह रही है कि उसके पास खुराकें नहीं हैं, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उससे खुराकों न होने की जनता के साथ साझा न करने को कहा है।
तमिलनाडु को इस महीने मिलनी हैं 37 लाख खुराकें, 85,000 पहुंचीं
केंद्र सरकार की इस मांग पर सुब्रमण्यम ने कहा, "अगर हम लोगों सूचित नहीं करेंगे तो वे वैक्सीनेशन केंद्र आएंगे, लंबी लाइनों में खड़े होंगे और निराश होकर लौट जाएंगे। इससे अच्छा उन्हें सच बताना है।" उन्होंने बताया कि तमिलनाडु को जून महीने में केंद्र सरकार से 37 लाख खुराकें मिलनी हैं जिनमें से 6.5 लाख खुराकें 13 जून तक राज्य को मिल सकती हैं। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र ने राज्य को कोवैक्सिन की 85,000 खुराकें पहुंचा दी हैं।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से किया खुराकें बढ़ाने का अनुरोध
21 जून से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान पर सुब्रमण्यम ने कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री से संक्रमण की स्थिति को देखते हुए तमिलनाडु को अधिक खुराकें आवंटित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, "तमिलनाडु में संक्रमण घट रहा है। ज्यादा लोगों को ठीक होते हुए देखना खुशी देने वाला है। 10 दिन पहले ही अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं थे।"
अस्पतालों में 45,000 से अधिक बेड खाली- सुब्रमण्यम
सुब्रमण्यम ने आगे कहा, "कल तक राज्य के सरकारी और निजी अस्पतालों में 45,000 से अधिक बेड खाली थे। लोग खुश हैं। हम जल्द ही इस वायरस का खात्मा कर देंगे।" उन्होंने लोगों से नियमों का पालन जारी रखने की अपील भी की।
तमिलनाडु में क्या है महामारी की स्थिति?
कोरोना संक्रमण की दूसरी और भीषण लहर का सामना करने वाली तमिलनाडु में अब स्थिति सुधरने लगी है। राज्य में बीते दिन 17,321 नए मामले सामने आए और 405 मरीजों की मौत हुई। लहर के चरम के समय एक समय राज्य में 35,000 से अधिक नए मामले सामने आ रहे थे। राज्य में अभी तक कुल 22,92,025 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 28,170 की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2,04,258 है।