
तमिलनाडु में एक हफ्ते आगे बढ़ा लॉकडाउन, लेकिन कम की गईं पाबंदियां
क्या है खबर?
तमिलनाडु सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन को एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। हालांकि, इस बार पाबंदियां पहले जितनी कड़ी नहीं होंगी और कुछ राहतें दी गई हैं।
सरकार ने कोरोना संक्रमितों की संख्या के आधार पर राज्यों को दो हिस्सों में बांटा है और उसी हिसाब से राहतों का ऐलान किया गया है।
गौरतलब है कि अभी भी तमिलनाडु में संक्रमण की रफ्तार तेज है और यहां देश में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
तमिलनाडु
आवश्यक जरूरतें पूरा करने के लिए दी जा रही छूट- मुख्यमंत्री
राज्य के अधिक मामलों वाले कोयंबटूर, निलगिरी, तिरुप्पुर, इरोड, सलेम, करुर, नमक्कल, तंजावुर, तिरुवरूर, नागापट्टिनम और मयीलादुथुरई समेत 11 जिलों को पहले भाग में रखा गया है। कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा होने के कारण यहां पर बाकी जिलों की तुलना में कम छूट दी जाएंगी।
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि लोगों की आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए इन जिलों में लागू पाबंदियों से कुछ छूट दी जा रही हैं।
जानकारी
सर्वाधिक प्रभावित जिलों से कौन सी पाबंदियां हटी हैं?
स्टैंडअलोन दुकानें, सब्जियों और मांस की दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुलने की इजाजत दी गई है।
मछली बाजार में थोक विक्रेताओं को व्यापार की अनुमित दे दी गई है। हालांकि, भीड़ इकट्ठा होने से बचाने के लिए जिला प्रशासन को इन दुकानदारों को खुले स्थानों पर जगह उपलब्ध करवानी होगी।
माचिस बनाने का काम भी 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू हो सकेगा।
सरकारी कार्यालयों में 30 फीसदी क्षमता के साथ कामकाज चालू होगा।
तमिलनाडु
कम मामलों वाले जिलों में मिलेगी ज्यादा छूट
11 जिलों के अलावा राज्य के बाकी जिलों को पाबंदियों से ज्यादा छूट दी गई हैं। इन जिलों में ऊपर लिखी रियायतों के अलावा कई और भी पाबंदियां कम गई हैं।
अब इन जिलों में ई-रजिस्ट्रेशन के बाद सिक्योरिटी एजेंसी और हाउसकीपिंग के कर्मचारी काम पर लौट सकेंगे।
इसी तरह रजिस्ट्रेशन के बाद प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, मोटर टेक्निशियन आदि काम कर सकेंगे।
ई-पास के बाद ऑटो रिक्शा और टैक्सियां सवारियों को ला-ले जा सकेंगी।
कोरोना वायरस
तमिलनाडु में क्या है संक्रमण की स्थिति?
तमिलनाडु में बीते कुछ दिनों से संक्रमण की रफ्तार तेज बनी हुई है और यहां देश में सबसे ज्यादा दैनिक मामले सामने आ रहे हैं।
महामारी से देश के चौथे सर्वाधिक प्रभावित राज्य तमिलनाडु में बीते दिन 22,651 नए मामले सामने आए और 463 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 21,95,402 हो गई है। इनमें से 26,128 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है।
राहत
देश में कम हो रहे कोरोना के मामले
देश में कुछ दिनों से महामारी के कारण बने हालात सुधर रहे हैं और कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है।
बीते दिन की बात करें तो देश में कोरोना के 1,20,529 नए मामले सामने आए और 3,380 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कोरोना के कुल 2,86,94,879 मामले हो गए हैं। इनमें से 15,55,248 सक्रिय मामले हैं और 3,,44,082 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है।