महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री ने कुछ शर्तों के साथ दी शूटिंग की इजाजत
देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देश सहित विभिन्न राज्यों की सरकारों ने प्रतिबंधों को लागू किया था। हाल में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में कमी दर्ज की गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुछ शर्तों के साथ राज्य में फिल्मों और टेलीविजन की शूटिंग की इजाजत दे दी है। 6 जून को हुई स्पेशल मीटिंग के बाद उद्धव ने यह फैसला लिया है।
कम क्रू-मेंबर्स के साथ बायो बबल में शूटिंग की मिली अनुमति
इस मीटिंग में मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सभी निकायों के साथ उद्धव ने अपनी अनलॉक योजना के बारे में जानकारी शेयर की है। मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि रेगुलर शूटिंग फिर से शुरू नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की शूटिंग तय समय के दौरान और बायो बबल में होनी चाहिए। मुंबई लेवल 3 में आता है, जिसके कारण सीमित समय के लिए कम क्रू-मेंबर्स के साथ बायो बबल में शूटिंग की अनुमति मिली है।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के निकायों ने जतायी नाराजगी
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के निकायों ने इसको लेकर नाराजगी जतायी है। उनका मानना है कि एपिसोड को तैयार करने के लिए शूटिंग में 12 घंटे का नियमित समय तय होता है। उन्होंने तर्क दिया कि खासकर टीवी शो में सीमित समय के कारण कंटेंट के प्रसारण में बाधा उत्पन्न होगी। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के निकायों ने सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक की शिफ्ट के लिए शूटिंग की अनुमति मांगी है। मुख्यमंत्री इस पर जल्द विचार कर सकते हैं।
मुंबई या मुंबई के बाहर शूटिंग जारी रखने का होगा विकल्प
मुख्यमंत्री ने मीडिया और मनोरंजन जगत से जुड़े सभी लोगों के लिए अगले दो महीनों में टीकाकरण करवाने पर जोर दिया है। बताया जा रहा है कि मुंबई के बाहर शूट किए जा रहे प्रोजेक्ट की शूटिंग अगले सप्ताह से मुंबई में फिर से शुरू हो सकती है। निर्माताओं के पास फिलहाल मुंबई या मुंबई के बाहर शूटिंग जारी रखने का विकल्प होगा। फिल्म और टीवी प्रोजेक्ट की शूटिंग में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।
FWICE ने शूटिंग शुरू करने के लिए लिखा था पत्र
हाल में फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने उद्धव को प्रोजेक्ट की शूटिंग करने करने के लिए एक पत्र लिखा था। इस पत्र में मनोरंजन जगत में काम को फिर से शुरू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था। साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कार्यरत दैनिक मजदूरों के रोजगार को लेकर चिंता व्यक्त की गई थी। पत्र में FWICE के प्रेसीडेंट बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और चीफ एडवाइजर अशोक पंडित के भी हस्ताक्षर थे।
मुंबई सहित देश में कोरोना वायरस के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,00,636 नए मामले सामने आए और 2,427 मरीजों की मौत हुई। ये 4 अप्रैल के बाद एक दिन में सामने आए सबसे कम नए मामले हैं। सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 14,01,609 रह गई। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 12,557 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 233 मरीजों की मौत हुई। राज्य में संक्रमण की रफ्तार घटने से हालात काबू में हैं।