मलेशियाई महिला से रेप के आरोप में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री एम मणिकंदन गिरफ्तार
क्या है खबर?
चेन्नई पुलिस की स्पेशल टीम ने तमिलनाडु के पूर्व मंत्री एम मणिकंदन को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया है। उन पर एक मलेशियाई महिला का रेप करने का आरोप है।
पेशे से अभिनेत्री 36 वर्षीय महिला ने मणिकंदन पर रेप करने, गर्भपात कराने, धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने के आरोप लगाए थे, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की छह धाराओं के तहत FIR दर्ज की थी।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
हाई कोर्ट से नहीं मिली अग्रिम जमानत
2019 तक तमिलनाडु सरकार में मंत्री रहे मणिकंदन को पुलिस ने नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए।
बाद में मद्रास हाई कोर्ट ने उनको अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया। उसके बाद से वो फरार थे।
याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के जज अब्दुल कुद्दोस ने कहा कि मामले की जांच प्राथमिक स्तर पर है और ऐसे में आरोपी को अग्रिम जमानत नहीं दी जा सकती।
शिकायत
बीते महीने पीड़िता ने दर्ज कराई थी शिकायत
बीती 28 मई को पुलिस में दी गई शिकायत में पीड़िता ने कहा था कि पांच साल तक रिश्ते में रहने के बाद पूर्व मंत्री ने उन्हें धोखा दिया है।
उन्होंने बताया कि मणिकंदन ने उन्हें गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया, कई बार उन पर हमला किया, अंतरंग तस्वीरें और वीडियो जारी करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया और कई बार जान से भी मारने की धमकी दी।
महिला ने इस शिकायत की कॉपी मीडिया को भी दिखाई थी।
आरोप
पीड़िता का आरोप- शादी का वादा कर यौन उत्पीड़न किया
पत्रकारों से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि मलेशियाई टूरिज्म के लिए काम करते वक्त वो किसी कॉमन दोस्त के जरिये वो पूर्व मंत्री से मिली थी। मंत्री ने मलेशिया के शेयर बाजार में निवेश की बात कहकर जान-पहचान बढ़ाई और बाद में वो रिश्ते में आ गए।
महिला का आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद मणिकंदन ने उससे शादी करने का वादा किया और पिछले पांच सालों से उसका यौन उत्पीड़न कर रहे हैं।
प्रतिक्रिया
मणिकंदन बोले- छवि खराब करने के लिए साजिश रच रही महिला
दूसरी तरफ मणिकंदन ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए महिला पर छवि खराब करने का आरोप लगाया है।
एक स्थानीय समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में मणिकंदन ने कहा कि वो महिला को नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा कि महिला उनसे पैसा वसूलने के लिए साजिश रच रही है और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कोर्ट में अभी अपने खिलाफ लगाए आरोपों को चुनौती दी थी, लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली।