
ISRO ने किया गगनयान के विकास इंजन का सफल टेस्ट, एलन मस्क ने दी बधाई
क्या है खबर?
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बुधवार को तमिलनाडु के महेंद्रगिरी में देश के पहले मानव मिशन गगनयान के विकास इंजन का लंबी अवधि का तीसरा हॉट टेस्ट सफलतापूर्वक संपन्न कर लिया।
ISRO ने बयान जारी कर बताया कि मानव रेटिंग आधारित GSLV MkIII मिसाइल के कोर L110 स्टेज पर इस टेस्ट को पूरा किया गया था।
इस कामयाबी पर स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने ट्वीट कर ISRO को बधाई दी है।
जानकारी
क्या है गगनयान मिशन?
गगनयान मिशन के तहत भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजेगा।
इस मिशन पर कितने लोगों को कितने दिनों के लिए भेजा जाता है, इसका अंतिम निर्णय टेस्ट फ्लाइट के बाद लिया जाएगा।
इन एस्ट्रोनॉट्स को लॉ अर्थ ऑरबिट में भेजा जायेगा। यह धरती से 2,00 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
मिशन पर 10,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है और लंबे समय से इस मिशन की तैयारी चल रही है।
टेस्ट
240 सेकंड तक चलाया गया इंजन
टेस्ट के दौरान ISRO प्रोपल्शन कॉम्पलेक्स में इंजन को 240 सेकंड तक चलाया गया। इस दौरान इंजन ने तय लक्ष्य को प्राप्त किया और इसका प्रदर्शन पिछले परीक्षण के दौरान लगाए गए अनुमानों से मिलता-जुलता पाया गया।
ISRO ने पिछले साल दिसंबर तक गगनयान मिशन को लॉन्च करने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हो गई।
कोरोना के कहर के चलते गगनयान के जरूरी हार्डवेयर की आपूर्ति में भी देरी हुई।
कोरोना का कहर
लॉकडाउन से हुई आपूर्ति में देरी
समय पर हार्डवेयर न मिल पाने के कारण स्पेसक्राफ्ट को मानव रेटिंग नहीं बनाया जा सका। मानव रेटिंग प्रक्षेपण यान उसे माना जाता है, जिसके हार्डवेयर की विश्वसनीयता 0.99 होती है।
एक अधिकारी ने बताया कि हार्डवेयर का डिजाइन और चयन खुद ISRO करता है, लेकिन इनका निर्माण और आपूर्ति अलग-अलग कंपनियों द्वारा की जाती है। देश के अलग-अलग हिस्सों में लगी पाबंदियों के कारण तय समय पर इनकी आपूर्ति नहीं हो सकी।
जानकारी
मस्क ने दी बधाई
ISRO ने विकास इंजन का सफल परिक्षण करने की जानकारी ट्विटर पर साझा की थी। इसके जवाब में एलन मस्क ने बधाई संदेश दिया। उन्होंने ISRO के ट्वीट के जवाब में बधाई लिखा, पर तिरंगे की इमोजी लगाई।
गगनयान मिशन
कब भेजा जाएगा गगनयान?
केंद्र सरकार ने इस साल फरवरी में बताया था कि पहला मानवरहित दिसंबर, 2021 और दूसरा मानव रहित मिशन 2022-23 में और उसके बाद मानव सहित अंतरिक्ष यान की योजना है। यानी अभी गगनयान मिशन लॉन्च होने में काफी समय बाकी है।
पहले मानवरहित मिशन को दिसंबर, 2020 और दूसरे को जून, 2021 में भेजने की योजना बनाई गई थी। इसके बाद दिसंबर, 2021 में गगनयान मिशन लॉन्च होना था, लेकिन अब इसमें सालभर की देरी हो गई है।