दिल्ली: LNJP अस्पताल में भर्ती किसी भी ओमिक्रॉन संक्रमित को नहीं पड़ी ICU की जरूरत- डॉक्टर
देश में तेजी से बढ़ते ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों के बीच राहत की खबर आई है। दिल्ली में लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में ओमिक्रॉन संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। यहां के एक डॉक्टर ने बताया है कि इस वेरिएंट से संक्रमित मरीजों को गहन चिकित्सा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ी और उनका ऑक्सीजन स्तर सामान्य बना हुआ था। इससे यह राहत मिलती है कि मामले बढ़ने के बाद भी स्वास्थ्य तंत्र पर ज्यादा बोझ नहीं बढ़ेगा।
किसी मरीज को नहीं पड़ी ICU की जरूरत- डॉ कुमार
LNJP के चिकित्सा निदेशक डॉ सुरेश कुमार ने बताया, "अभी तक हमारे पास 360 मरीज आए हैं, जिनमें से 110 ओमिक्रॉन से संक्रमित थे। इनमें से 89 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। किसी भी मरीज को ICU की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि उनका ऑक्सीन सेचुरेशन स्तर बिल्कुल सामान्य बना हुआ था।" इससे पहले डॉ कुमार ने कहा था कि पूरी तरह वैक्सीनेटेड संक्रमित मरीज में कोई जटिलता नहीं देखी गई और उन्हें ICU की जरूरत नहीं पड़ती।
डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम घातक है ओमिक्रॉन
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में संक्रमित हुए मरीजों को भी गहन चिकित्सा या ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी थी। इसके बाद बताया गया था कि ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम घातक, लेकिन ज्यादा संक्रामक है। हालांकि, कई विशेषज्ञों ने इसे लेकर चेताया है कि पर्याप्त आंकड़ों के अभाव में अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट को हल्के में नहीं लेना चाहिए और लोगों को महामारी से बचने के लिए सभी ऐहतियात बरतने चाहिए।
ओमिक्रॉन संक्रमितों में गंध या स्वाद जाने के लक्षण नहीं
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) का कहना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित कोरोना मरीजों में गंध या स्वाद जाने का लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वाद और गंध जाने की शिकायत की थी। IMA ने अपनी एडवायजरी में बताया कि ओमिक्रॉन संक्रमितों में मुख्य तौर पर बुखार, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी, थकान, पीठदर्द, बदनदर्द और सिरदर्द जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।
भारत में ओमिक्रॉन के 1,200 से अधिक मामले
भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट तेजी से पैर पसार रहा है और अभी तक इसके 1,270 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में इसके सबसे ज्यादा 450 और दिल्ली में 350 मामले सामने आए हैं। बाकी राज्यों की बात करें तो केरल में ओमिक्रॉन के 109, गुजरात में 97, राजस्थान में 69, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 46, कर्नाटक में 34, आंध्र प्रदेश में 16, हरियाणा और ओडिशा में 14-14 मामले दर्ज हुए हैं।
देश में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,764 नए मामले सामने आए और 220 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,48,38,804 हो गई है। इनमें से 4,81,080 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या तेजी से बढ़कर 91,361 पहुंच गई है। संक्रमण की रफ्तार में आती तेजी को देखते हुए कई राज्यों की सरकारों ने नाइट कर्फ्यू समेत दूसरी पाबंदियों का ऐलान कर दिया है।