
NEET-UG पेपर लीक: मोबाइल पर मिली थी हल प्रश्न-पत्र की PDF; अब तक क्या-क्या हुए खुलासे?
क्या है खबर?
राष्ट्रीय प्रवेश-सह पात्रता परीक्षा (NEET)-UG 2024 पेपर लीक और कथित अनियमितता के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।
मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने के बाद बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने कहा कि उसने झारखंड के देवघर से एक सॉल्वर गिरोह (प्रश्न पत्र हल करने वाले) के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
इसमें से एक के पास परीक्षा से एक दिन पहले ही हल प्रश्न-पत्र की PDF आ गई थी।
पृष्ठभूमि
NEET-UG को लेकर क्या है पूरा विवाद?
NEET-UG परीक्षा का आयोजन 5 मई को हुआ था। उस दौरान 8 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे।
परीक्षा वाले दिन पटना से जले हुए प्रश्न पत्र भी बरामद किए गए थे। जब परिणाम जारी हुआ तो उसमें रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने ऑल इंडिया रैंकिंग (AIR-1) हासिल की थी।
सभी के 720 में से 720 अंक आए थे। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं, जिसकी अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।
गिरफ्तारी
EOU ने 22 जून को किया था आरोपियों को गिरफ्तार
EOU ने बताया कि उसने मामले में 22 जून को देवघर से नालंदा निवासी परमजीत सिंह उर्फ बिट्टू, चिंटू उर्फ बलदेव कुमार, काजू उर्फ प्रशांत कुमार, अजीत कुमार, राजीव कुमार उर्फ कारू को गिरफ्तार किया था।
उन्हें बिहार लाकर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।
बिहार पुलिस ने बताया कि संजीव मुखिया इस सॉल्वर गैंग का सरगना है और बलदेव कुमार को उसका बेहद करीबी माना जाता है।
जानकारी
घोटाला सामने आने के बाद नेपाल भागा सरगना
पुलिस ने बताया कि NEET-UG परीक्षा में अनियमितता का मामला सामने आने के बाद गिरोह का सरगना संजीव ने ठिकाना छोड़ दिया था। उसके नेपाल में होने की आशंका है। ऐसे में पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
खुलासा
बलदेव के पास परीक्षा से एक दिन पहले ही आ गया था हल प्रश्न-पत्र
पुलिस ने बताया कि बलदेव को 4 मई को मोबाइल पर हल प्रश्न-पत्र की PDF मिल गई थी।
इसके बाद आरोपियों ने नंदलाल छपरा में लर्न बॉयज हॉस्टल एंड प्ले स्कूल में एक वाई-फाई प्रिंटर का इस्तेमाल किया और परीक्षा धांधली में शामिल उम्मीदवारों को हल प्रश्न-पत्र वितरित कर दिए।
उम्मीदवारों को तय स्थान और अलग-अलग टैक्सियों से यहां लाया गया था। मामले में एक टैक्सी चालक मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया जा चुका है।
सुराग
जले हुए कागज के टुकड़े बने अहम सुराग
पुलिस ने बताया कि मामले में लर्न बॉयज हॉस्टल एंड प्ले स्कूल की जांच की तो वहां पर कागजों के जले हुए टुकड़े मिल गए। ये टुकड़े NEET-UG परीक्षा के पेपर लीक मामले का खुलासा करने के लिए महत्वपूर्ण सुराग बन गए हैं।
पुलिस के अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से उपलब्ध कराई गई संदर्भ प्रश्न-पत्र की एक प्रति स्कूल में पाए गए कागज के जले हुए टुकड़ों से मेल खाती है और यह बड़ा सबूत है।
मिलान
जांच में हुआ परीक्षा केंद्र के कोड से मिलान
कागज के जले हुए टुकड़ों की जांच करने पर उस पर अंकित यूनिक परीक्षा केंद्र कोड झारखंड के हजारीबाग में एक परीक्षा केंद्र से मेल खाते मिले।
EOU के अधिकारियों ने ब्लू डार्ट कोरियर द्वारा कागजात के हस्तांतरण और SBI द्वारा इसके भंडारण पर भी सवाल उठाए हैं।
इसके बाद पुलिस ने ब्लू डार्ट के कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए हैं। इन कर्मचारियों पर ही प्रश्न-पत्रों के परिवहन की जिम्मेदारी सौंपी थी।
कार्रवाई
CBI ने अब तक क्या की कार्रवाई?
CBI ने रविवार को मामले की जांच हाथ में लेने के बाद सबसे पहले मामला दर्ज किया और उसकी प्रतियां राज्यों में अपनी टीमों को भेज दी।
शिक्षा मंत्रालय के आदेश के बाद CBI ने NEET-UG में कथित अनियमितताओं के संबंध में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120-B (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
इसके अलावा, बिहार और गुजरात सरकार ने भी पुलिस को इससे जुड़े सभी मामले CBI को देने को कहा है।
जानकारी
NTA ने भी कार्रवाई
मामले में NTA ने भी संदिग्ध छात्रों पर कार्रवाई की है। NTA ने बिहार के 17 केंद्रों को परीक्षा से बाहर कर दिया। इसी तरह परीक्षा में अनुचित साधन अपनाने के लिए अब तक कुल 93 उम्मीदवारों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया है।
विवाद
NEET-UG परीक्षा में धांधली ने लिया राजनीतिक रूप
NEET-UG परीक्षा में धांधली ने राजनीतिक रूप भी ले लिया है। विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर हमला कर रहा है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने रविवार को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा कि इस मुद्दे पर मोदी सरकार से पूछताछ होनी चाहिए।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पूरी शिक्षा प्रणाली को माफिया और भ्रष्ट लोगों को सौंप दिया है।