जाली पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़, CBI ने पश्चिम बंगाल-सिक्किम में 50 जगहों पर मारा छापा
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने पश्चिम बंगाल और सिक्किम में जाली पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस संबंध में आज CBI की टीम दोनों राज्यों में करीब 50 जगहों पर छापेमारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिलीगुड़ी में पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र (PSLK) के एक वरिष्ठ अधीक्षक को एक बिचौलिए के साथ गिरफ्तार भी किया गया है। बता दें कि ये मामले फर्जी दस्तावेजों के जरिए पासपोर्ट बनाने से जुड़ा है।
क्या है मामला?
समाचार एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनाने से संबंधित हैं। आरोप है कि अधिकारियों ने रिश्वत लेकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए अयोग्य व्यक्तियों को पासपोर्ट जारी कर दिए। इस संबंध में CBI ने 16 अधिकारियों और बिचोलियों समेत कुल 24 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। CBI ने कोलकाता, सिलीगुड़ी, गंगटोक और दार्जीलिंग समेत कई जगहों पर छापा मारा है।
रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किए गए 2 लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBI ने पासपोर्ट विभाग के एक अधिकारी गौतम कुमार शाह और एक होटल एजेंट दीपू छेत्री को गिरफ्तार किया है। शाह सिक्किम के गंगटोक में पासपोर्ट विभाग में वरिष्ठ अधीक्षक के रूप में कार्यरत हैं। CBI ने शाह को पासपोर्ट के बदले 1.90 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। शाह के पास से कई पासपोर्ट की फोटोकॉपी, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
CBI के रडार पर कई संदिग्ध
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, CBI को एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी, जो फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का हिस्सा है। ये गिरोह सरकारी अधिकारियों की मदद से काम करता है। इसके बाद CBI ने ये कार्रवाई की है। एक अधिकारी ने कहा, "तलाशी चल रही है और कई संदिग्ध रडार पर हैं। हमने रैकेट में सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता से संबंधित दस्तावेज बरामद किए हैं।"
पासपोर्ट रैकेट में चेन्नई से भी गिरफ्तार हुए थे 3 लोग
मई में चेन्नई पुलिस ने भी फर्जी पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये लोग जाली दस्तावेजों का उपयोग कर फर्जी पासपोर्ट और वीजा बनाने का काम करते थे। तमिलनाडु पुलिस ने भी एक पासपोर्ट रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस गिरोह में श्रीलंकाई तमिलों और पुलिस अधिकारियों समेत 41 लोग शामिल थे। इस मामले में 5 पुलिस अधिकारियों, 14 पासपोर्ट अधिकारियों और डाक विभाग के 2 कर्मचारियों पर मामला दर्ज किया गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में दुनियाभर के शक्तिशाली पासपोर्ट में भारत का पासपोर्ट 80वें स्थान पर है। भारतीय नागरिक बिना वीजा के 57 देशों की यात्रा कर सकते हैं। सिंगापुर का पासपोर्ट दुनिया का सबसे ताकतवर पासपोर्ट है। सिंगापुर के पासपोर्ट से आप 192 देशों में बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं। दुनिया का सबसे खराब पासपोर्ट अफगानिस्तान का है। अफगानिस्तानी पासपोर्ट धारक लोग 27 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं।