सरकार ने अश्लील सामग्री दिखाने के लिए 18 OTT प्लेटफॉर्म ब्लॉक किए, वेबसाइट्स पर भी कार्रवाई
केंद्र सरकार ने अश्लील और पोर्नोग्राफिक सामग्री दिखाने के लिए 18 OTT प्लेटफॉर्म को ब्लॉक कर दिया है। इन प्लेटफॉर्म से संबंधित 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है। सूचना और प्रसारण (IB) मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि इन OTT प्लेटफॉर्म को कई बार रचनात्मकता की आड़ में अश्लीलता और दुर्व्यवहार न परोसने की चेतावनी दी गई थी। सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत ये कार्रवाई हुई है।
किन-किन प्लेटफॉर्म को किया गया ब्लॉक?
सरकार ने जिन OTT प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया है, उनमें ड्रीम फिल्म्स, वूवी, येसमा, अनकट अड्डा, ट्राई फ्लिक्स, एक्स प्राइम, नियोन एक्स VIP, बेशरम्स, हंटर्स, रैबिट, एक्स्ट्रामूड, न्यूफ्लिक्स, मूडएक्स, मौजफ्लिक्स, हॉट शॉट्स VIP, फुगी, चीकूफ्लिक्स और प्राइम प्ले शामिल हैं। IB मंत्रालय के बयान के अनुसार, इनमें से एक OTT ऐप के एक करोड़ से अधिक डाउनलोड थे, वहीं अन्य 2 के 50 लाख से ऊपर डाउनलोड थे। सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मिलाकर 32 लाख फॉलोअर्स थे।
महिलाओं को अपमानजनक तरीके से दिखाया जा रहा था- मंत्रालय
मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इन प्लेटफॉर्म पर मौजूद सामग्री का एक बड़ा हिस्सा अश्लील था और इसमें महिलाओं को अपमानजनक ढंग से दिखाया जाता था। बयान के अनुसार, इन प्लेटफॉर्म की सामग्री में शिक्षक और छात्रों के बीच संबंध या अनाचारपूर्ण पारिवारिक रिश्ते जैसे विभिन्न अनुचित संदर्भों में नग्नता और यौन कृत्यों को दर्शाया जाता था। सामग्री में यौन संकेत शामिल थे और किसी भी प्रासंगिकता के बिना लंबे पोर्नोग्राफिक और यौन दृश्य दिखाए जाते थे।
सोशल मीडिया पर डाले जाते थे ट्रेलर और विशेष दृश्य
मंत्रालय के अनुसार, ब्लॉक किए गए OTT प्लेटफॉर्म ट्रेलर्स, कुछ विशेष दृश्य और बाहरी लिंक का प्रसार करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते थे, ताकि दर्शकों को उनकी वेबसाइट्स और ऐप्स पर लाया जा सके। सरकार ने जिन 57 सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया है, उनमें फेसबुक के 12, इंस्टाग्राम के 17, एक्स (पहले ट्विटर) के 16 और यूट्यूब के 12 अकाउंट शामिल हैं।
क्या होते हैं OTT प्लेटफॉर्म?
OTT की फुल फॉर्म है, ओवर द टॉप प्लेटफॉर्म। ये पारंपरिक केबल/सेट-अप बॉक्स मॉडल की बजाय इंटरनेट के जरिए कंटेट प्रदान करते हैं। OTT पर आप फिल्म या वेब सीरीज कुछ भी देख सकते हैं। इसके लिए आपके पास इंटरनेट की सुविधा और सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। यहां आपको रोमांटिक, थ्रिलर, एक्शन, ड्रामा, इमोशनल और कॉमेडी, हर तरह की सामग्री देखने को मिलती है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म के अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान हैं, जिसका आपको भुगतान करना पड़ता है।