Page Loader
बिहार: नवादा के SP ने 5 पुलिसकर्मियों को किया लॉकअप में बंद, देखें वीडियो
नवादा के SP ने 5 पुलिसकर्मियों को किया लॉकअप में बंद (तस्वीर: प्रतीकात्मक)

बिहार: नवादा के SP ने 5 पुलिसकर्मियों को किया लॉकअप में बंद, देखें वीडियो

Sep 11, 2022
09:19 am

क्या है खबर?

बिहार के नवादा जिले में पुलिस अधीक्षक (SP) ने पांच पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर उन्हें लॉकअप में बंद कर दिया। इसका वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस विभाग में हलचल मची हुई है और पुलिस एसोसिएशन ने SP के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, SP डॉ गौरव मंगला और मामले से संबंधित थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने ऐसी घटना से इनकार किया है। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

घटना

8 सितंबर की बताई जा रही घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 सितंबर की रात करीब 9 बजे SP नवादा के नगर थाना पहुंचे थे। यहां दौरे के दौरान कुछ पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आई। इससे नाराज होकर उन्होंने पांच पुलिसकर्मियों को लॉकअप में बंद कर दिया। जिन अधिकारियों को लॉकअप में रखा गया उनके नाम सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न पासवान, सब इंस्पेक्टर रामरेखा सिंह, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) संजय सिंह, ASI संतोष पासवान और ASI रामेश्वर उरांव बताये जा रहे हैं।

जानकारी

पुलिस एसोसिएशन ने उठाया मामला

घटना से अगले दिन यानी 9 सितंबर को व्हाट्सऐप पर यह सूचना वायरल होने लगी, लेकिन इसके कोई साक्ष्य नहीं थे। जब इसकी पुष्टि के लिए SP से संपर्क किया गया तो उन्होंने इसे झूठी जानकारी बताया और कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था। थाना प्रभारी ने ऐसी घटना से इनकार कर दिया। इसी बीच यह सूचना बिहार पुलिस एसोसिएशन के प्रमुख मृत्युंजय कुमार सिंह तक पहुंच गई। उन्होंने SP से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।

जानकारी

CCTV फुटेज सामने आने के बाद मामले ने पकड़ा तूल

इस बीच पूरी घटना की CCTV फुटेज सामने आ गई और 10 सितंबर को एसोसिएशन ने प्रेस में बयान जारी कर मामले की जांच की मांग की। एसोसिएशन ने आशंका जताई है कि इस घटना के महत्वपूर्ण सबूत CCTV फुटेज से छेड़छाड़ की जा सकती है। इसलिए इसकी फुटेज खंगाली जाए और कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। एसोसिएशन ने SP की कार्रवाई को पुलिस अधिकारियों को हौसला तोड़ने वाला कदम बताया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये CCTV फुटेज

जानकारी

बिहार के मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश

इस घटना के सामने आने के बाद बिहार के मुख्य सचिव ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इनमें कहा गया है कि उन्हें अपने से जूनियर अधिकारियों के साथ अत्यंत कड़े कदम उठाने से बचना चाहिए।