LOADING...
दिल्ली में बनाई जाएंगी मेट्रों की 2 नई लाइनें, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी
केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के 2 नए रूट को मंजूरी दी (तस्वीरः अनस्प्लैश)

दिल्ली में बनाई जाएंगी मेट्रों की 2 नई लाइनें, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी

लेखन गजेंद्र
Mar 13, 2024
05:16 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने अपने मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में दिल्ली वालों को तोहफा दिया है। मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के फेज-4 में 2 नए कॉरिडोर को मंजूरी दी है। हिंदुस्तान के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत 8,399 करोड़ रुपये की लागत से 2 नई मेट्रो लाइन का निर्माण किया जाएगा। दोनों लाइन की कुल लंबाई 20 किलोमीटर से ज्यादा होगी। इसमें से 1,987 करोड़ रुपये दिल्ली सरकार वहन करेगी।

घोषणा

4,309 करोड़ रुपये का कर्ज लेगी सरकार

रिपोर्ट के मुताबिक, नई लाइनें लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक और इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच होंगी। दोनों लाइनों के लिए सरकार 4,309 करोड़ रुपये का कर्ज लेगी। इसके अलावा 333 करोड़ रुपये दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) खर्च करेगी और 195 करोड़ रुपये निजी भागीदारी से जुटाए जाएंगे। अनुराग ठाकुर ने बताया कि देश में आज 945 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क है और 919 किलोमीटर का नेटवर्क अभी निर्माणाधीन है। जल्द ही यह पूरा होगा।

रूट

क्या होगा रूट?

लाजपत नगर से साकेत जी-ब्लॉक की नई लाइन 8.385 किलोमीटर लंबी होगी। पूरी तरह एलिवेटेड इस लाइन पर 8 स्टेशन बनेंगे। यह कॉरिडोर सिल्वर, मेजेंटा, पिंक और वॉइलेट लाइंस को जोड़ेगा। इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ के बीच बनने वाला कॉरिडोर ग्रीन लाइन का विस्तार होगा। इसमें 11.349 किलोमीटर का हिस्सा अंडरग्राउंड और 1,028 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड होगा। इस रूट पर 10 स्टेशन होंगे। यह रूट बनने से रेड, येलो, मेजेंटा, वॉइलेट, ब्लू और एयरपोर्ट लाइन के बीच इंटरचेंज की सुविधा मिलेगी।